नई दिल्ली: शाहिद की पत्नी मीरा कपूर आज बेटे ज़ैन कपूर के साथ नज़र आईं. ये तस्वीर बहुत खास इसलिए है क्योंकि जैन के जन्म के बाद पहली बार उन्हें गोद में लेकर मीरा कपूर घर से बाहर दिखी हैं. मीरा कपूर की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गई हैं. मीरा यहां बेटे को पैपराजी से बचाती दिखीं. मीरा के साथ उनकी बड़ी बेटी मीशा भी मौजूद थी.
आपको बता दें कि पिछले महीने पांच सितंबर को मीरा ने बेटे ज़ैन को जन्म दिया. बेटे के नाम रखने के बाद शाहिद कपूर ने इस बारे में खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी थी. शाहिद ने लिखा, ‘‘ज़ैन कपूर आ गया है और हमें लगता है कि हमारा परिवार अब पूरा हो गया. दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. हम बेहद खुश एवं आभारी हैं. आप सभी को प्यार.’’
हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद शाहिद कपूर ने मीरा, बेटे ज़ैन और बेटी मीशा के साथ मुस्कुराते हुए पोज भी दिया था.
फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हुई थी. ये फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर थीं.