इरफान खान को लेकर मीरा नायर बोलीं- उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के लिए पैसा जमा करने के लक्ष्य से आयोजित ‘आई फॉर इंडिया’ कंसर्ट में नायर ने इरफान को श्रद्धांजलि दी.
![इरफान खान को लेकर मीरा नायर बोलीं- उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी Mira Nair Statement on Irrfan khan demise इरफान खान को लेकर मीरा नायर बोलीं- उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/04234806/mira-nair.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्मकार मीरा नायर ने रविवार को कहा कि अभिनेता इरफान खान के बारे में भूतकाल में बात करना लगभग असंभव है, क्योंकि उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. 54 साल के इरफान का पिछले हफ्ते बुधवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के लिए पैसा जमा करने के लक्ष्य से आयोजित ‘आई फॉर इंडिया’ कंसर्ट में नायर ने इरफान को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि इरफान के बारे में भूतकाल में बात करना असंभव है क्योंकि वह हमेशा जिंदा थे. इरफान उन बेहतरीन श्रोताओं में थे, जिन्हें वह जानती हैं. उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह सुना और अपनी कला में उसका उपयोग किया.
इरफान की पहली फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ का निर्देशन नायर ने ही किया था. फिल्मकार ने कहा कि इरफान के काम की सबसे अच्छी बात यह थी कि वह अपने काम को कभी दोहराते नहीं थे, उन्होंने ऐसा कभी कुछ नहीं किया जो पहले आपने देखा हो.
उन्होंने कहा ‘‘ इरफान तुम्हारी बहुत याद आएगी क्योंकि तुमने अपने बेहतरीन काम की विरासत छोड़ी है......’’
ये भी पढ़ें: I For India के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट से जुड़े शाहरुख-आमिर संग कई सितारे, मदद के लिए की ये अपील VIDEO: कोरोना वॉरियर्स के लिए शाहरुख खान बने सिंगर, अबराम बोले- अब बस करो..![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)