Mira Rajput Doppelganger: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी और फैमिली के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. अब नेटिजेन्स ने मीरा राजपूत की हमशक्ल को ढूंढ निकाला है, जिनका नाम है महक अरोड़ा. ये मुंबई की डिजिटल क्रिएक्टर हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए हैं. सबका कहना है कि वह बिल्कुल मीरा राजपूत की तरह दिखती हैं.
महक ने शाहिद कपूर के लिए लिखी ये बात
मीरा राजपूत से अपनी तुलना होने के बाद महक अरोड़ा ने एक पैरोडी वीडियो शेयर किया है. वह बहुत हद तक मीरा राजपूत की तरह नजर आती हैं. एक जैसा हेयर स्टाइल और जॉ लाइन काफी मिलता-जुलता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आप मीरा राजपूत की तरह लगती हैं.' वीडियो में महक मिमिक्री करते हुए कहती हैं, 'ओएमजी मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. इस लाइफ बदल देने वाली जानकारी के लिए शुक्रिया.'
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
महक ने इस वीडियो को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को भी टैग किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शाहिद कपूर ये सब क्या बोल रहे हैं, देखो ना'. महक के इस वीडियो पर फैंस रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'आप मीरा की तरह दिखती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'आप मीरा की तरह लगती हैं खासकर आपकी आंखें'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे लगा कि आप मीरा राजपूत हैं फिर मैंने सोचा कि आप अपने आप को लेकर ये सब क्यों बोल रही हैं.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'शाहिद कपूर आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं.'
कपल ने 8 साल पहले रचाई थी शादी
बताते चलें कि मीरा राजपूत (Shahid Kapoor) दिल्ली से हैं. उन्होंने साल 2015 में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ शादी रचाई थी और इसके बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गईं. कपल के दो बच्चे हैं जिनके नाम मीशा कपूर और जैन कपूर है.
यह भी पढ़ें-Bollywood Kissa: जब नूतन ने सेट जड़ा था दिग्गज एक्टर को थप्पड़, जानिए क्यों आग बबूला हो गईं थी एक्ट्रेस