Diwali के बाद Delhi Pollution को देख छलका Mira Rajput का दर्द, बोलीं 'ये मेरा घर नहीं हो सकता'
Delhi Pollution After Diwali 2021: दिवाली के बाद जिस तरह से दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है, उसे लेकर एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का दर्द छलक उठा है.
![Diwali के बाद Delhi Pollution को देख छलका Mira Rajput का दर्द, बोलीं 'ये मेरा घर नहीं हो सकता' Mira rajput react on delhi severely polluted air quality post diwali, says it can not be my home Diwali के बाद Delhi Pollution को देख छलका Mira Rajput का दर्द, बोलीं 'ये मेरा घर नहीं हो सकता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/bccad30a989d4834951541e6f4fde93f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pollution After Diwali 2021: दीपावली के बाद से दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल गंभीर स्तर तक पहुंच गया है. लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है. इस बीच गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली को लेकर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) का दर्द छलक उठा है. पॉल्यूशन से भरी दिल्ली की हवा को देखकर मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीरा ने यहां एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये मेरा घर नहीं हो सकता.
मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मीरा राजपूत का जन्म दिल्ली में ही हुआ है. इसी शहर में वो पली बढ़ी और शिक्षा ली. लेकिन पिछले कुछ सालों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जिस तरह से बढ़ा है वो सभी के लिए खतरे की घंटी है. ये प्रदूषण दिवाली के बाद और भी ज्यादा हो जाता है क्योंकि लोग आतिशबाजी करते हैें.
मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में स्मॉग से ढकी दिल्ली की फोटो शेयर की और लिखा कि 'ये मेरा घर नहीं हो सकता. कृपया अपनी तरफ से कुछ काम करें... पटाखे न जलाएं, अपने कचरे (जो जलता नहीं है..) को अलग करें और उन ग्रुप्स का सपोर्ट करें, जो पराली जलाने को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा कर रहे हैं. उनका समर्थन करें जो पराली जलाने के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं.'
दिवाली के बाद दिल्ली के पॉल्युशन में अचानक बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCB) के अनुसार, इस बार दिल्ली में प्रदूषण का रिकॉर्ड टूट गया है. दिवाली पर दिल्ली में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा प्रदूषण हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में औसत AQI यानि वायु की गुणवत्ता 462 के आसपास रही. इसके पीछे दिल्ली एनसीआर में दिवाली पर छोड़े गए पटाखे और खेतों पराली जलाए जाने को वजह बताया गया है.
38 की उम्र में लाजवाब हैं Katrina Kaif की फिटनेस, योगा के साथ-साथ करती हैं इतना सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)