सोशल मीडिया पर जितना प्यार बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर की पिक्चर्स को मिलता है उतना ही उनकी पत्नी मीरा राजपूत की पिक्चर्स भी लाइक की जाती है. बॉलीवुड मेनस्ट्रीम का पार्ट न होने के बाद भी गॉर्जियस लेडी मीरा राजपूत अपनी स्टनिंग पिक्चर्स से फॉलोवर्स को हैरान किए रहती हैं.कबीर सिंह (शाहिद कपूर) के साथ lovely पिक्चर्स शेयर करने के साथ ही मीरा अक्सर अपने लिटिल मंचकिन्स मीशा और जैन के साथ क्लिक की हुई पिक्चर शेयर करती रहती है. दो बच्चों की मां बन चुकी मीरा राजपूत अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
काफी लाइक की जा रही है मीरा की लेटेस्ट पिक्चर
वैल, जैसा कि हम बात कर ही रहे हैं, मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट सेल्फी शेयर की है जिसकी एक झलक देखने लायक है. इस स्टनिंग दीवा ने स्पैगिटी स्ट्रैप्स के साथ लैवेंडर कलर का आउटफिट कैरी किया है. इस पिक्चर में मीरा का अमेजिंग मेकअप लुक एक्चुअली ध्यान खींचता है. स्टार वाइफ ने पीची मेकअप लुक रखा है अपने आउफिट से मैच करने के लिए न्यूड लिप कलर चूज किया है. हमेशा की तरह इस पिक्चर में भी मीरा ने पोज देते हुए अपने बालों को खुला छोड़ा है.
इस पिक्चर के साथ उन्होंने एक नोट भी एड किया है जिसमे उन्होने लिखा है, ‘Chin up girls, you got this.’ जैसे ही मीरा ने अपनी ये पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की वैसे ही फैंस भी कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ में ढेरों कमेंट करने लगें. बॉलीवुड के इस हैपी रियल कपल की बात करें तो मीरा और शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी. ये दोनो अक्सर अपनी लवी-डवी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत ने कहा- हिमाचल की होने की वजह से लोग मुझे जज करते थे
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का गाना 'नेहू दा ब्याह' रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री लग रही लाजवाब