Mirzapur 3 की गोलू कर चुकी हैं Vicky Kaushal के साथ रोमांस! फिल्म थी फ्लॉप लेकिन हर दिल को छू गई, जानें कहां देख सकते हैं
Shweta Tripathi Birthday Special: 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर 'मिर्जापुर' स्ट्रीम करने लगा है. इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी अहम किरदारों में एक हैं. श्वेता ने वेब सीरीज के अलावा फिल्में भी करती हैं.
Shweta Tripathi Birthday Special: ओटीटी की सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन 5 जुलाई से स्ट्रीम करने लगा है.अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप तीनों सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. इस सीरीज में गोलू नाम की लड़की का रोल श्वेता त्रिपाठी ने निभाया है. श्वेता त्रिपाठी दिखने में जितनी क्यूट लगती हैं उतनी हो वो कमाल की एक्ट्रेस भी हैं. श्वेता ने ना सिर्फ ओटीटी पर अपनी पकड़ बनाई है बल्कि कुछ फिल्में भी की हैं जिनमें से 'मसान' एक है.
श्वेता त्रिपाठी कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन ओटीटी पर उनकी पहचान अलग तरह से बनी. इस साल 6 जुलाई यानी कल श्वेता अपना 39वां बर्थडे मनाएंगी और इस मौके पर चलिए आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताते हैं जिसमें उनका छोटा लेकिन इम्पैक्टफुल रोल था.
View this post on Instagram
कौन हैं श्वेता त्रिपाठी?
6 जुलाई 1985 को दिल्ली में जन्मीं श्वेता त्रिपाठी के पिता गर्वंमेंट एम्पलॉई हैं जो इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में हैं, वहीं इनकी मां एक रिटायर्ड टीचर हैं. श्वेता त्रिपाठी के बचपन के कुछ साल अंडमान निकोबार और मुंबई में बीता. श्वेता की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई और इसके बाद इन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई की. यहां से उन्होंने फैशन कम्यूनिकेशन में डिग्री हासिल की. श्वेता त्रिपाठी ने 29 जून 2018 को गोवा में एक रैपर और एक्टर चैतन्य शर्मा के साथ शादी की है.
श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल की फिल्म
24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई फिल्म मसान से श्वेता त्रिपाठी को पहचान मिली. नीरज घायवान की फिल्म मसान में श्वेता त्रिपाठी का रोल काफी छोटा था लेकिन पूरी फिल्म में उसका असर देखने को मिलता है. फिल्म बहुत छोटी है जो छोटे शहरों की कहानी से शुरू होती और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी हुई थी.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म मसान का बजट 7 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 4.63 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरफ्लॉप था. लेकिन अगर आप इस फिल्म की गहराई को समझें तो ये एक बेहतरीन फिल्म है और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इसी फिल्म से विक्की कौशल ने भी डेब्यू किया था और इसमें विक्की-श्वेता की छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई है.
श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज
'मसान' और 'मिर्जापुर' सीरीज से श्वेता त्रिपाठी को काफी पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने 'हरामखोर', 'ये काली काली आंखें', 'कंजूस', 'लाखों में एक', 'मेहंदी सर्कस', 'कालकोट', 'द गॉन गेम', 'रात अकेली है', 'द इल्लीगल', 'रश्मी रॉकेट', 'लघुशंका' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान टीम इंडिया के लिए पहले खुश हुए, फिर इमोशनल, BCCI को भी दी बधाई, देखें