Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 से सामने आई गुड्डू पंडित की पहली झलक, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज
Mirzapur 3 Release: मिर्जापुर 3 का जब से एलान हुआ है फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सीरीज के गुड्डू पंडित यानी अली फजल के एक पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
![Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 से सामने आई गुड्डू पंडित की पहली झलक, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज mirzapur 3 release date guddu pandit aka ali fazal shares post in intense look Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 से सामने आई गुड्डू पंडित की पहली झलक, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/280b85def74c573e649f2f6bd8e4f9ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur 3 Guddu Pandit Look: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब निर्माता 'मिर्जापुर 3' को रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच सीरीज के गुड्डू पंडित ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
दरअसल, सीरीज के बीते दो सीजन को मिले बेशुमार प्यार के बाद मेकर्स ने कुछ समय पहले ही मिर्जापुर के सीजन 3 की घोषणा की थी. अब हाल ही में इस सीरीज में गुड्डू पंडित के अहम किरदार में नजर आए अभिनेता अली फजल अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने 'मिर्जापुर' के बारे में ऐसा कुछ लिखा है, जिसे पढ़कर दर्शक एक्साइटेड हो गए है.
View this post on Instagram
सामने आई तस्वीर में गुड्डू पंडित का धाकड़ अंदाज देखने मिल रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अली फजल हाथ में बंदूक लिए बैठे इंटेस एक्सप्रेशन के साथ कैमरे में देख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'और शुरुआत हो गई है. प्रैप, रिहर्सल, रीडिंग... लाठी लक्कड़ नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी. लगाओ हाथ कमाओ कंताप, गुड्डू आ रहे हैं... अपने आप'.
तस्वीर सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. तस्वीर पर जमकर रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. फैंस के साथ ही शो में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने भी कमेंट में लिखा, 'इंतजार है'. मालूम हो कि, मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में आया था और दूसरा 2020 में. यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसके किरदारों को काफी पसंद किया जाता है. अब फैंस इस सीरीज के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Katrina Kaif On Breakup: रणबीर कपूर संग ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ की जिंदगी में हुआ था ये बदलाव, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)