Mirzapur Fame Actor: बॉलीवुड में हर एक्टर को किसी ना किसी स्ट्रगल से गुजरना ही पड़ता है. किसी की राह आगे जाकर आसान हो जाती है तो कोई लंबे समय बाद भी मुकाम नहीं पाता. स्ट्रगल के दौरान मुंबई में जिंदगी गुजारना आसान काम नहीं. कई लोग टूट जाते हैं, पर जो टिक जाते हैं उनमें से ही कोई सितारा बनकर निकलता है.
ऐसी ही कुछ कहानी है एक्टर दिव्येंदु शर्मा की. आज वो स्टार है, ओटीटी पर मिर्जापुर के मुन्ना भइया का जलवा है, लेकिन उनके संघर्ष की कहानी उतनी ही इंस्पायर करने वाली है. एक वक्त था जब उनके जेब में 32 रुपये भी मुश्किल से होते थे जिससे वो दिन का खाना खा सकें.
13 साल में बनाया मुकाम
दिव्येंदु शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल हो गए. इस दौरान उन्होंने कई छोटे-बड़े रोल किए. काम तो वो 2007 से कर रहे थे, पर पहली बड़ी पहचान प्यार का पंचनामा से मिली. इस फिल्म में लीक्विड का कैरेक्टर उन्होंने बखूबी निभाया. पर आपको पता है ये उनकी पहली फिल्म नहीं थी. उससे पहले उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म आजा नचले में एक छोटा सा रोल किया था. पर उस दौरान उन्हें किसी ने कुछ खास नोटिस नहीं किया था.
दिल्ली से मुंबई तक का सफर
दिव्येंदु शर्मा पढ़ाई लिखाई में कुछ खास नहीं थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में अपने को खराब स्टूडेंट बताया था. किसी तरह से उन्होंने दसवीं में 49 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसी के कारण उन्हें आर्ट्स की पढ़ाई करनी पड़ी. कॉलेज के दिनों में उन्होंने पढ़ाई में रुचि दिखाई और 12वीं में शानदार 84 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए. इसके बाद उन्होने किरोड़ीमल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में ग्रेजुएट किया.
पुणे होते हुए पहुंचे मुंबई
एक्टिंग के लिए दिव्येंदु शर्मा ने पुणे का रास्ता लिया. कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने पुणे में एफटीआईआई ज्वॉइन किया. 2006 में यहां से पास आउट हुए. इसके बाद वो मुंबई पहुंचे और करीब 3-4 साल स्ट्रगल किया तो उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक मिला.
अपने स्ट्रग्लिंग दिनों की बात करते हुए ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिव्येंदु शर्मा ने खुलासा किया कि गोरेगांव में चार दोस्तों के साथ वो रेंट पर कमरे में रहते थे. यहां कुछ रुपये कमाने के लिए अपने दोस्तों को काम में मदद करते थे. 32 रुपये में खाना खाने के लिए भी उन्हें काफी मेहनत करके पैसे जुटाने होते थे.
ऐसे बन गए ओटीटी के स्टार
पहला बड़ा रोल दिव्येंदु को प्यार का पंचनामा में मिला. इसके बाद उन्होंने डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर किया. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा में भी वो नजर आए. शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू में भी वो नजर आए. चर्चित फिल्मों में काम करने के बाद भी फिल्मों में दिव्येंदु शर्मा का करियर तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा था.
फिर उन्होंने ओटीटी का रुख किया और मुन्ना त्रिपाठी के रोल ने उन्हें युवाओं में मशहूर कर दिया. मिर्जापुर वेब सीरीज में उन्होंने पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार के साथ काम किया और अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाया. हाल में ही वो क्राइम-कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्प्रेस में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और काजोल को पति-पत्नी समझता था ये एक्टर, फिर रियल वाइफ गौरी खान को देख उड़ गए थे होश