Jitendra Shastri Died: 'मिर्जापुर' फेम जितेंद्र शास्त्री का हुआ निधन, एक्टर संजय मिश्रा ने जताया शोक
Jitendra Shastri Death: बॉलीवुड के मशहूर कालाकार जितेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. जीतू शास्त्री की मौत की खबर सुनकर एक्टर संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
![Jitendra Shastri Died: 'मिर्जापुर' फेम जितेंद्र शास्त्री का हुआ निधन, एक्टर संजय मिश्रा ने जताया शोक Mirzapur fame Jitendra Shastri Passed Away sanjay mishra mourned on his death Jitendra Shastri Died: 'मिर्जापुर' फेम जितेंद्र शास्त्री का हुआ निधन, एक्टर संजय मिश्रा ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/94bacbb7a59af4e4922749d73ebf4f481665852927841453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jitendra Shastri Passes Away: हिंदी सिनेमा के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार जितेंद्र शास्त्री (Jitendra Shastri) का शनिवार को निधन हो गया है. जितेंद्र शास्त्री ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सारी फिल्मों के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में अहम रोल अदा किया था. जितेंद्र शास्त्री की देहांत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई गई है. इस बीच अपने अजीज दोस्त की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सुपरस्टार संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
नहीं रहे दमदार एक्टर जितेंद्र शास्त्री
15 अक्टूबर शनिवार वो दिन रहा जब जितेंद्र शास्त्री इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. आखिरी बार जितेंद्र शास्त्री को टीवीएफ की फेमस वेब सीरीज ट्रिपलिंग में देखा गया था. सोशल मीडिया पर हर कोई जीतू शास्त्री के निधन पर शोक जता रहा है. साथ ही फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा जितेंद्र शास्त्री के देहांत से काफी हैरान और दुखी हुए हैं. जीतू की मौत की खबर सुनकर संजय मिश्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में संजय मिश्रा ने अपना और जितेंद्र शास्त्री का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही संजय ने लिखा है कि- 'जीतू भाई आप होते तो ये बोलते मिश्रा कभी-कभी ऐसा होता है कि मोबाइल में नाम तो रहता है लेकिन आदमी नेटवर्क से बाहर चला जाता है. आप बेशक दुनिया से बाहर हो लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग में याद बनकर रहोगे.' जितेंद्र शास्त्री के निधन के बाद से संजय मिश्रा का दिल बुरी तरह से टूट गया है.
जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है ", you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart 😔🙏 Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/XWP78ULCiO
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 15, 2022
इन फिल्मों में जीतू शास्त्री ने छोड़ी एक्टिंग की छाप
65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने से पहले जितेंद्र शास्त्री (Jitendra Shastri) ने हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी का योगदान दिया है. फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड, चरस, लज्जा और ब्लैक फ्राइडे जैसी कई फिल्मों में जितेंद्र शास्त्री ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की मिसाल कायम की थी. इन फिल्मों के जरिए जीतू शास्त्री हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.
Tiger 3 Release Date: 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज़, इस बार ईद या क्रिसमस नहीं दिवाली पर सलमान ख़ान देंगे दस्तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)