Mirzapur Season 3 Review: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया मिर्जापुर सीजन 3, लोग बोले- 'गजब भौकाल, बवाल हैं'
Mirzapur 3 Review: जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था वो अब रिलीज हो चुकी है. जी हां मिर्जापुर 3 रिलीज हो गई है और लोगों ने इसे रातभर में देख भी डाला है. सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर 3 इस साल की मोस्ट अवेटिड सीरीज में से एक है. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. एक बार फिर कालीन भैया का भौकाल सीरीज में देखने को मिला है. जैसे ही रात को मिर्जापुर 3 रिलीज हुई लोगों ने इसे रातभर में ही देख डाला है. मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. मिर्जापुर 3 को मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं सीजन 1 ही सबसे बेस्ट था. आइए आपको बताते हैं लोगों ने सीरीज को कैसे रिव्यू दिए हैं.
मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आए हैं. मुन्ना भैया को लोगों ने मिर्जापुर 3 में बहुत मिस किया है. कुछ लोगों का कहना है कि उनके बिना ये सीरीज में मजा नहीं है.
लोगों को पसंद आई मिर्जापुर 3
सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 ही छाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा-मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे. कंट्रोल, पॉवर, इज्जत Guddu Pandit. वहीं दूसरे ने लिखा- बाबूजी का ही बेटा है। Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत. माहौल गर्म है.
बेटा तो बाबूजी का ही है
— Dharmendra Kumar meena (@imDkmeenadausa) July 5, 2024
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥
#MirzapurOnPrime #MirzapurS3#Mirzapur3 pic.twitter.com/y6aYwgX9YN
मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं
— Pushkar Singh Kuntal (@Pushkarkuntal2) July 4, 2024
मुन्ना भैया Munna bhaiya तो शुरू में ही चल बसे
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🚨🔥
Guddu Pandit.💥💥#MirzapurS3 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 pic.twitter.com/WhDTMRbvhe
एक यूजर ने लिखा- गुड्डू भैया तुमरी इज्जत ओर बड़ गई. वहीं कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया है. एक ने लिखा- 4 साल लगे तुम्हे फिर भी हग दिया. लानत है यार. एक ने लिखा- #MirzapurOnPrime के 7 एपिसोड देखे. बहुत खराब; पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं मिर्जापुर 3 में इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि इसके मुख्य किरदारों को उनकी पूरी क्षमता तक कैसे इस्तेमाल किया जाए.
4 saale lage tumhe phir bhi hag diye @excelmovies . Laant hai yarr. #MirzapurS3 #Mirzapur3 #MirzapurOnPrime #mirzapur4 pic.twitter.com/gwumxnjixE
— ToBy (@tobey852069) July 5, 2024
Watched 7 episodes of #MirzapurOnPrime
— Manvi Taneja🇮🇳 (@ManviTaneja7) July 5, 2024
Such a disaster; #PankajTripathi acts as a showpiece #MirzapurS3 lacks a clear sense of how to utilize its primary characters to their full potential
Big thumbs down👎#Mirzapur Munna bhaiya ki thi, hai aur rahegi, munna bhaiya nahi tho… pic.twitter.com/RfxSyrb6Pc
बता दें मुन्ना भैया के सीजन 3 में ना होने की वजह से भी कुछ लोग नाराज हैं. उनका कहना था कि इस सीजन में उन्हें होना चाहिए था. अगर आप भी इसे देखने का मन बना रहे हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tauba Tauba गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स देख दीवाने हुए सलमान खान, गाना शेयर कर की तारीफ