Mirzapur The Film: 'मिर्जापुर' की कहानी क्या होगी? प्रीक्वल, सीक्वल या होगी स्पिन-ऑफ! जानिए क्या 3 गलतियां कर सकते हैं मेकर्स
Mirzapur The Film: मिर्जापुर सीरीज के पॉपुलर होने के बाद फिल्म का ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन कुछ सवाल हैं जो पंकज त्रिपाठी-अली फजल की इस फिल्म को लेकर जरू सामने आए हैं, कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही
Mirzapur The Film: गद्दी की जंग और भौकाल दिखाती ओटीटी की सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज 'मिर्जापुर' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने सीरीज पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. सिर्फ ऐलान ही नहीं किया बल्कि टीजर भी सामने आ गया है.
इस टीजर में मुन्ना भइया, कालीन भइया और गुड्डू पंडित अपने-अपने भौकाली डायलॉग्स के साथ भौकाल मचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म के टीजर के साथ कई सवाल भी सामने आए हैं.
ये सवाल लाजमी हैं, क्योंकि कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो सीक्वल या स्पिनऑफ फिल्मों में बॉलीवुड कई बड़ी गलतियां करता रहा है. फिल्म जब आएगी तब पता चलेगा कि फिल्म की कहानी कहां से शुरू होगी और क्या होगी?
क्या ये प्रीक्वल होगा या फिर 'सो कॉल्ड' क्रिएटिव आजादी लेते हुए वही गलतियां की जाएंगी जो इसके पहले बाकी बड़े डायरेक्टर्स कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कि कौन सी वो चीजें हैं जो फिल्म के लिए गलतियां साबित हो सकती हैं और दर्शकों के लिए फ्रस्ट्रेटिंग हो सकती हैं.
View this post on Instagram
'मिर्जापुर' फिल्म की कहानी क्या होगी?
मिर्जापुर सीरीज के 3 सीजन में कहानी बहुत आगे बढ़ चुकी है. राजा को कमजोर और कमजोर को राजा बनते देखा गया है. गुड्डू पंडित का पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है. भाई बबलू पंडित और बहनोई की मौत हो चुकी है. गुड्डू ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और फिर से अर्श से फर्श पर आ गया है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि कहानी को कैसे दिखाएंगे क्या ये कहानी तीनों सीरीज का प्रीक्वल होगी? अगर प्रीक्वल होगी तो क्या कुछ नया बुनेंगे क्योंकि हॉलीवुड में अगर कुछ प्रीक्वल या सीक्वल बनाना होता है तो आखिरी फिल्म में उस बात का हिंट दे दिया जाता है.
इन तीनों सीरीज में प्रीक्वल या किसी और कहानी यानी स्पिनऑफ का कोई हिंट नहीं दिया गया है. ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि जो कुछ भी दर्शकों के सामने परोसा जाए वो स्वाद खराब कर दे.
मुन्ना भइया जिंदा होंगे?
सीरीज का सबसे असरदार किरदार मुन्ना भइया (दिव्येंदु) मारा जा चुका है. लेकिन टीजर में उसे फिर से ये कहते हुए जगह दे दी गई है कि वो अमर है. तो अगर कहानी स्पिनऑफ हुई तो हो सकता है कि मुन्ना भइया के लिए स्पेस हो.
लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या एकता कपूर के टीवी शोज की तरह कैरेक्टर को बेहद इल्लॉजिकल तरीके से जिंदा किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो भी ये दर्शकों को नहीं अच्छा लगेगा, भले ही मुन्ना भइया सबसे पॉपुलर किरदार हो.
मिर्जापुर के मेकर्स 'सिंघम' की तरह कहीं कोई गलती तो नहीं करेंगे?
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज होने वाली है. इस मल्टीस्टारर फिल्म सीरीज में धांसू एक्शन के सामने बहुत सी लॉजिकल चीजें थीं जिन्हें दरकिनार कर दिया गया.
जैसे सिंघम में अजय देवगन की लव इंट्रेस्ट काजल अग्रवाल थीं, लेकिन सिंघम रिटर्न्स में बिना कोई रीजन बताए करीना कपूर आ जाती हैं. इसके बाद, सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे की एंट्री सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को परेशान कर रही है.
उनका कहना है कि दबंग 2 में फेविकोल वाले गाने में करीना डांसर थीं और इस फिल्म में अजय देवगन की वाइफ हैं. दोनों फिल्मों का क्रॉसओवर कर रहे थे, तो कम से कम इस बात का तो ख्याल रखते.
अगर मिर्जापुर द फिल्म में ऐसा कुछ फॉलो किया जाता है तो हो सकता है कि वो फिल्म के लिए नुकसानदायक हो जाए.
मल्टीवर्स फॉर्मुला अपना सकते हैं मिर्जापुर के मेकर्स
हां ये बात अलग है कि एकदम नई कहानी के साथ मिर्जापुर फिल्म लाई जाए, तो उतनी ही क्रिस्पी हो जितनी सीरीज की कहानी थी. और ये भी जरूरी है कि सीरीज की कहानी से उसका कोई लेना-देना न हो, तभी ये फिल्म लॉजिकल बन सकती है. वरना राइटिंग के दम पर कुछ का कुछ दिखा देंगे और पब्लिक देख भी लेगी ऐसा हर बार पॉसिबल तो नहीं हो सकता.
मिर्जापुर 3 फिल्म के बारे में
सीरीज के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर न फिल्म का टीजर शेयर किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु और अली फजल नजर आने वाले हैं.एक छोटी सी झलक अभिषेक बनर्जी की भी दिखी है. फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं.
रितेश सिधवानी फरहान अख्तर के साथ फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं. यानी फिल्म को सेम टीम ही बना रही है. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, कहा- 'फाइनल टेस्ट थिएटर्स में होगा'