Rishabh Pant Dialogue: ऋषभ पंत ने मारा 'मिर्ज़ापुर' का ये फेमस डायलॉग, खुद को नहीं रोक पाए 'मुन्ना भैया' और कह दी ये बात
Divyenndu Sharma On Rishabh Pant: मिर्जापुर वेब सीरीज फेम दिव्येंदु शर्मा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
![Rishabh Pant Dialogue: ऋषभ पंत ने मारा 'मिर्ज़ापुर' का ये फेमस डायलॉग, खुद को नहीं रोक पाए 'मुन्ना भैया' और कह दी ये बात Mirzapur Web series Fame Divyenndu Sharma comment on Rishabh Pant photo, read here Rishabh Pant Dialogue: ऋषभ पंत ने मारा 'मिर्ज़ापुर' का ये फेमस डायलॉग, खुद को नहीं रोक पाए 'मुन्ना भैया' और कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/d23e7f3399d87e82eccc1e41716066fc1658318029_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur Star Divyenndu Sharma On Rishabh Pant: अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का क्रेज काफी ज्यादा है. खासकर मिर्जापुर के मुन्ना भैया के किरदार के दीवानों की तादाद अधिक है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी मुन्ना भईया स्टाइल में कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साक्षा किया है, जिस पर अब मिर्जापुर (Mirzapur) के असली मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने कमेंट कर ये बात कही है.
ऋषभ पंत के फोटो पर दिव्येंदु शर्मा ने किया कमेंट
दरअसल मंगलवार को इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया. इन फोटो के कैप्शन में पंत ने लिखा है कि "हम एक नया नियम एड कर रहे हैं कि मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने वाली कभी भी नियम बदल सकता है-मुन्ना भैया.'' अब इस डायलॉग से आप समझ तो गए ही होगी कि ऋषभ पंत मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर के मुन्ना भैया का डायलॉग मार रहे हैं. इस पर अब रियल मुन्ना भैया यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने कमेंट कर कहा है कि ''आप योग्य हैं.''
aap yogya hain 👏🏻👏🏻👏🏻
— divyenndu (@divyenndu) July 19, 2022
दमदार है मुन्ना भैया का किरदार
गौरतलब है कि दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार बड़े ही दमखम के साथ अदा किया है. जिसकी वजह से उनकी चर्चा भी की जाती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मिर्जापुर में अकेले मुन्ना भैया के आगे सब फीकी नजर आएं हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस जानदार किरदार की झलकियां आए दिन देखने को मिल जाती है. मालूम हो कि बहुत अमेजन प्राइम पर मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur 3) देखने को मिलेगा.
Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)