क्या धांधली से ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं Priyanka Chopra? ‘मिस बारबोडस’ ने लगाए कंभीर आरोप
Miss World Priyanka Chopra : साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं. वहीं अब ‘मिस बारबोडस’ (Miss Barbodas) ने उस समय धांधली होने का आरोप लगाया है.
![क्या धांधली से ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं Priyanka Chopra? ‘मिस बारबोडस’ ने लगाए कंभीर आरोप Miss barbodas Leilani alleged Priyanka chopra crowned miss world in 2000 because of rigged क्या धांधली से ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं Priyanka Chopra? ‘मिस बारबोडस’ ने लगाए कंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/49d8afcaf889514551d2175d0252fe931667480054155464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Miss Barbodas On Priyanka Chopra: आज प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है. साल 2000 में फिल्म ‘हमराज़’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड और पूरी दुनियाभर में अपनी खूब पहचान बनाई है. वो एक सफल अभिनेत्री के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं और वो एक ग्लोबल आइकन के तौर पर जानी जाती हैं.
बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ प्रियंका को उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले साल 2000 में उन्होंने ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज भी अपने नाम किया था. वहीं अब ‘मिस बारबोडस’ रह चुकीं लीलानी (Lielani) ने साल 2000 की ‘मिस वर्ल्ड’ की प्रतियोगिता में धांधली होने की बात कही है.
‘मिस बारबोडस’ ने शेयर किया वीडियो
साल 2000 में ‘मिस बारबोडस’ का खिताब अपने नाम करने वाली ‘लीलानी मैककोनी’ (Leilani Mcconney) ने हाल ही यूट्यूब पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो साल 2022 की ‘मिस यूएसए’ प्रतियोगिता विवाद पर बात करते हुए ये कहती हैं कि 2000 की ‘मिस वर्ल्ड’ में भी धांधली हुई थी और प्रियंका चोपड़ा को काफी ज्यादा फेवर मिलता था.
वो कहती हैं कि वो मिस बारबोडस थीं और जब उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तो विजेता एक भारतीय को चुना गया और साल 1999 में भी विनर एक भारतीय ही रही थीं. उस समय एक भारतीय कंपनी ने ही शो को स्पॉन्सर किया था.
प्रियंका को मिलता था ज्यादा फेवर
इस वीडियो में लीलानी (Lielani) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ज्यादा फेवर मिलने की भी बात कही. उनका कहना है कि प्रियंका के पहनने के लिए काफी अच्छा गाउन बना था. बाकी कंटेस्टेंट्स की एक साथ फोटो छपती थी, लेकिन प्रियंका की अलग बड़ी फोटो न्यूजपेपर में आती थी.
यह भी पढ़ें-
KBC 14: कंटेस्टेंट की वजह से Big B को पड़ गई अस्पताल जाने की नौबत, बोले- हार्ट अटैक दे रहे हमको...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)