सोनू वालिया ने 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता था, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया. बता दें खून भरी मांग से सोनू ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उस दौर की ग्लैमरस एक्ट्रेस में सोनू की गिनती हुआ करती थी. साल 1988 में उनकी फिल्म आकर्षण रिलीज हुई थी, जिसमें उनके द्वारा दिए गए सीन्स के खूब चर्चे भी हुए थे. दरअसल पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग में जाना ठीक समझा. जो कि देखा जाए तो उनका सही फैसला भी साबित हुआ, क्योंकि उन्हें बहुत ही जल्द सफलता मिलनी शुरू हो गई. मॉडलिंग में अपना सिक्का जमाने के बाद सोनू ने मिस इंडिया कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया, और 1985 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया.
मिस इंडिया के खिताब को जीतने के बाद सोनू के लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया. उन्होंने खून भरी मांग से डेब्यू किया, हालांकि रेखा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थी. लेकिन सोनू को इस फिल्म से काफी पहचान मिली, और उस दौरान उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.1988 में उन्होंने आकर्षण में कई बोल्ड सीन दिए, उस दौरान बड़े पर्दे पर ऐसे सीन्स देना आसान नहीं था. लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सोनू बॉलीवुड से गायब हो गईं.
बहुत साल बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आखिर उनके इंडस्ट्री छोडने की असल वजह क्या थी. एक्ट्रेस ने बताया कि तीनों खान की वजह से उन्हें काम नहीं मिलता.दरअसल सोनू की हाइट बहुत ज्यादा थी, और तीनों खान की हाइट कम है.ऐसे में सोनू का ये भी मानना है कि लंबी लड़कियों को इस जमाने में फिल्में नहीं मिला करती थी. बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद उन्होंने होटल के मालिक सूर्य प्रकाश से शादी कर ली.सोनू इन दिनों मुंबई में रहती हैं, और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है.
ये भी पढ़ें:- सदाबहार हैं शाहरुख खान की फिल्मों के ये मशहूर डायलॉग्स, बच्चा-बच्चा जानता है किंग खान के सुपरहिट बोल
ये भी पढ़ें:-बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट और एमबीए हैं भाबी जी घर पर हैं की 'गोरी मैम', मराठी नहीं बनारसी हैं नई 'अनीता भाभी'