17 साल बाद भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है. 17 साल बाद किसी भारतीय लड़की ने ये खिताब जीता है
![17 साल बाद भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब Miss India, Manushi Chillar, Miss World 2017 17 साल बाद भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/18144011/miss2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारत के लिए गर्व का विषय...दिल्ली की मानुषी छिल्लर ने दुनिया का दिल जीतकर मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता. 20 साल की मानुषी मेडिकल स्टूडेंट हैं. बता दें, मिस इंग्लैंड पहली रनरअप बनीं हैं तो वहीं मिस मैक्सिको को सेकेंड रनरअप का चुना गया है.
दिल्ली की मानुषी का जन्म 7 मई 1997 में हुआ. उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन मानुषी पूर्व मिस वर्ल्ड और वर्तमान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हैं.
— Miss World (@MissWorldLtd) November 18, 2017
मिस इंग्लैंड पहली रनरअप बनीं हैं तो वहीं मिस मैक्सिको को सेकेंड रनरअप का चुना गया है. 17 साल बाद किसी भारतीय लड़की ने ये खिताब जीता है इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं. मनुषी प्रियंका चोपड़ा जैसी बननी चाहती हैं. मानुषी की इस जीत के साथ ही भारत मिस वर्ल्ड का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाला देश बन गया है. भारत ने कुल 6 बार ये खिताब जीता है. अब तक रेइता फरिया(1966), ऐश्वर्या राय(1994), डाइना हेडन(1997), युक्ता मुखी(1999), प्रियंका चोपड़ा(2000) और मानुषी छिल्लर(2017) को मिलकर कुल छह बार ये खिताब भारत जीत चुका है.
प्रतियोगिता में मानुषी से पुछा गया कि किस पेशे में तनख्वाह सबसे ज्यादा होना चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया कि ''मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं इसलिए मुझे लगता है कि मां को सबसे ज्यादा सम्मान और प्यार मिलना चाहिए. पैसे ज्यादा इनका महत्व है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)