(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिस यूनिवर्स: टॉप 15 तक भी नहीं पहुंची भारत की श्रद्धा शशिधर, दक्षिण अफ्रीका ने जीता खिताब
मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को 21 साल की श्रद्धा से भी कई उम्मीदें थी.
लास वेगास: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर मानुषी छिल्लर ने भारत का झंडा दुनिया में बुलंद कर ही दिया है. इसके बाद सबकी निगाहें मिस यूनिवर्स पर थीं जिसमें अपने देश को श्रद्धा शशिधर प्रेजेंट कर रही थीं. लेकिन श्रद्धा मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं. दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है.
भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं. मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को 21 साल की श्रद्धा से भी कई उम्मीदें थी. वह मीडिया से स्नातक हैं. इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था.
Sare jahan se acha Hindustan Hamara. @missuniverse @missindiaorg #confidentlybeautiful #missuniverse Fashion director @rockystarofficial Stylist - @stylestashofficial A post shared by shraddha (@shraddha_shashidhar) on
अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की. इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया. डेमी-लेह के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है और वह एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें.
मिस यूनिवर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डेमी-ली अपनी इन कार्यशालाओं का विस्तार कर जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं.
What a night . ???????? Gown - @officialswapnilshinde @missindiaorg @missuniverse A post shared by shraddha (@shraddha_shashidhar) on