Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Winning Gown: 21 साल की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 2021 मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने ग्रैंड फिनाले में एक शिमरी गाउन पहना था. जिस पर मोतियों का काम हुआ था. इस गाउन को ट्रांसवुमेन डिजाइनर ने डिजाइन किया था. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) का विनिंग गाउन सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने डिजाइन किया है. मिस यूनिवर्स 2021 ने ग्रैंड फिनाले के लिए बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन डिजाइन कराया था. हरनाज ने गाउन के साथ स्टोन स्टडिड ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे.
मिस यूनिवर्स 2021 का गाउन डिजाइन करने वाली सायशा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर हरनाज की फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है कि हमने कर दिखाया. हरनाज का गाउन डिजाइन करने वाले डिजाइनर ने कई सेलिब्रिटीज का गाउन डिजाइन किया है. करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक के आउटफिट्स सायशा ने डिजाइन किए हैं.
सायशा ने इसी साल जनवरी में अपने आप को ट्रांसवुमेन घोषित किया था. सायशा का पहले नाम स्वप्निल शिंदे था. सायशा शिंदे ने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने नाम बदलने के बारे में भी बताया था. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद सायशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होनें ही विनिंग गाउन डिजाइन किया था. सायशा ने बताया कि हरनाज के विनिंग गाउन पर एंब्राइडरी, स्टोन्स और स्कीन्स का काम किया गया है.
सायशा ने बताया कि हरनाज सस्टेनेबिलिटी में विश्वास करती हैं इसलिए जो सामान हमारे स्टूडियो में इधर-उधर पड़ा था उससे हमने गाउन बनाया है. 40 साल के सायशा ने सोशल मीडिया पर स्टोरीज शेयर करके भी बताया कि किस तरह उन्होंने हरनाज का गाउन डिजाइन किया था.