Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Family Backgorund: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज हासिल करने के बाद दुनिया का वो नाम बन चुकी हैं जिसे इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. महज 21 साल की उम्र में हरनाज  (Miss Universe Harnaaz) का मिस यूनिवर्स के क्राउन तक पहुंचने का सफर बहुत ही ज्यादा खास और प्रेरणादायक है. बता दें हरनाज (Harnaaz Village) पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक छोटे से गांव कोहाली की रहने वाली हैं, जिसकी आबादी महज 1400 के आस-पास बताई जा रही है.


इतनी छोटी सी आबादी वाले गांव से निकलकर पूरी दुनिया में अपना पर परचरम लहराना अपने आप में ही बेहद खास अहसास है जो सिर्फ इस वक्त हरनाज महसूस कर रही होंगी.


खेती और किसानी से जुड़ा हुआ है हरनाज का परिवार


हरनाज का परिवार मोहाली में रहता है. उनकी मां चंडीगढ़ के अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट हैं. हरनाज की मां ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी जज बनना चाहती थीं. चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल की छात्रा रही हैं हरनाज. सेक्टर -15 स्थित खालसा स्कूल ने उन्होंने अपनी 12वीं की. अभी सेक्टर-42 में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की हरनाज छात्रा हैं. थिएटर में हरनाज को काफी दिलचस्पी रही है. उन्हें पशुओं से भी काफी लगाव रहा है. हरनाज बहुत ही शांत स्वभाव की हैं. उन्होंने स्कूल से लेकर कॉलेज तक कभी कोचिंग नहीं ली है.






ये भी पढ़ें: Miss Universe Harnaaz Sandhu: क्राउन जीतने के बाद हरनाज संधू का पहला रिएक्शन- चक दे फट्टे इंडिया!


हरनाज संधू मिस इंडिया 2019 (Miss India 2019) फिनाले तक पहुंची थीं और अब उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है. 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को ये खिताब हासिल हुआ है. इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने ये क्राउन अपने नाम किया था. ऐसे में तीन बार भारत मिस यूनिवर्स के क्राउन को अपने नाम कर चुका है. 12 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2021 के फिनाले का आयोजन इजराइल में किया गया था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने जज किया था.






ये भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu Photos: मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज संधू ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात, देखें स्टनिंग फोटो


बतौर मॉडल हरनाज कौर ने अपने करियर की शुरुआत की. वह पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं. कई फिल्मों में भी हरनाज काम कर चुकी हैं. जल्द ही 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में उन्हें देखा जा सकता है. इन सबके बावजूद वो जज बनना चाहती हैं और पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि उनकी मां का कहना है कि अगर वो चाहें तो अपना करियर वो फिल्मों में भी बना सकती हैं. बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं, ये उनका खुद का फैसला होगा.






ये भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: भारत की हरनाज़ संधू के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए कौन हैं ये


मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज (Harnaaz Sandhu) कई औऱ खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. साल 2017 में हरनाज ने टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार साल 2018 में और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 में जीता और अब 2021 में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर देश का सम्मान बढ़ा दिया. हाल ही में कॉलेज में हरनाज को दीवा ऑफ कॉलेज अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.


ये भी पढ़ें: Watch: वो लम्हा जब इजरायल की धरती पर भारत के सिर सजा क्राउन, हरनाज संधू के आंखों में आंसू और चेहरे पर झलकी खुशी