Miss Universe Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का क्राउन भारत वापस लेकर आई हैं. पंजाब की हरनाज (Harnaaz) ने भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है. हरनाज संधू (Harnaaz) ने पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराया है. हरनाज संधू मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने से पहले ही एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी जर्नी शुरू कर चुकी थीं. हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल जीता है. 


हरनाज संधू पंजाबी मूवी से फिल्मी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. हरनाज संधू बाई जी कुट्टांगे में एक्ट्रेस उपासना सिंह के बेटे नानक के साथ दिखाई देंगी. हरनाज संधू की पहली फिल्म उपासना सिंह प्रोडक्शन हाउस की है. इस फिल्म में एक्शन हीरो देव खरौद, गुरप्रीत घुग्गी, उपासना सिंह और हॉबी धालिवाली लीड रोल्स में दिखाई देंगे. बाई जी कुट्टांगे फिल्म 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.  






ये भी पढ़ें: Miss Universe 2021 Photos: Harnaaz Sandhu के सिर पर सजा ताज तो छलक गए आंसू, तस्वीरों में देखिए वो लम्हें जिसका भारत को था 21 सालों से इंतजार


हरनाज की दूसरी फिल्म यारां दियां पो बारा जुलाई 2022 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. हरनाज संधू इस फिल्म में एक बार फिर नानक के एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी. यह फिल्म संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म में जसविंदर भल्ला, हॉर्डी संघा और उपासना सिंह मेन रोल्स में दिखेंगे. 


बता दें कि हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं. हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर भारत को गर्व महसूस कराया है. हरनाज से पहले सुष्मिता सेन ने 1994 में क्राउन अपने नाम किया था. उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने यह टाइटल जीता था. भारत को 21 साल बाद एक 21 साल की लड़की ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीताया है. 


ये भी पढ़ें: Unseen Photos: विक्की-कैटरीना की शादी की अनसीन तस्वीरें, ऐसा था Katrina Kaif का वेडिंग के दिन पूरा लुक