Miss Universe 2023: इस हसीना ने बिटकॉइन ड्रेस पहन किया रैंप वॉक, पूरी दुनिया कर रही लुक की चर्चा
Miss Universe 2023 Video: मिस यूनिवर्स पेजेंट 2023 एल सेल्वाडोर से आईं Alejendra Guajardo ने अपनी अनोखी ड्रेस से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Miss Universe 2023 Video: मिस यूनिवर्स पेजेंट 2023 का आज यानी 14 जनवरी को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में आगाज हो चुका है. इस साल दिविता राय इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं. इस बीच एल सेल्वाडोर से आईं Alejendra Guajardo ने अपनी अनोखी ड्रेस से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
मिस यूनिवर्स पेजेंट में बिखरी बिटकॉइन की चमक
Alejendra Guajardo ने बिटकॉइन से इंस्पार्यड गोल्ड बॉडीसूट पहनकर ब्यूटी पेजेंट में रैंप पर वॉक किया. उनकी इस ड्रेस की काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर एलेजेंड्रा ने अपने इस लुक का वीडियो शेयर किया है, जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. मालूम हो कि एल सेल्वाडोर दुनिया में पहला देश है, जिसने क्रिप्टो करेंसी को लीगल टेंडर के तौर पर अडॉप्ट किया है.
View this post on Instagram
एलेजेंड्रा ने की अपने देश की तारीफ
एलेजेंड्रा ने बिटकॉइन लुक में अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एल सेल्वाडोर भविष्य के लिए पॉजिटिव बदलाव की दृष्टि रखने वाला देश है. यह साल 2021 में बिटकॉइन को अपनाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर रूप में उपयोग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया'.
ये सितारे कर रहे मिस यूनिवर्स 2023 को होस्ट
इस साल मिस यूनिवर्स 2023 को पूर्व मिस यूनिवर्स Olivia Culpo और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Mai Jenkins होस्ट कर रही हैं. इससे पहले Steve Harvey पांच साल तक इस इवेंट को होस्ट कर चुकी हैं. मालूम हो कि मिस यूनिवर्स पेजेंट में दिविता राय भारत का प्रितिनिधित्व कर रही हैं. उनका जन्म कोलकाता में हुआ था. इससे पहले वह LIVA Miss Diva Universe 2022 का खिताब जीत चुकी हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें क्राउन पहनाया था. दिविता राय पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं.
यह भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी का चैक देख परिवार भी रह गया था हैरान, पहली बार में ही मिल गए थे इतने लाख