Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश, भारत को प्रेजेंट करेंगी ये मॉडल, जानें कब और कहां देख सकेंगे इवेंट
Miss Universe 2023: अगली मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं.
![Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश, भारत को प्रेजेंट करेंगी ये मॉडल, जानें कब और कहां देख सकेंगे इवेंट Miss Universe 2023 Shweta Sharda will represent india 90 countries join event stream on Youtube X Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश, भारत को प्रेजेंट करेंगी ये मॉडल, जानें कब और कहां देख सकेंगे इवेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/04ee819a14c4d59b5b184b145b672b461700187431060646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Miss Universe 2023: फैशन, स्टाइल और खूबसूरती को पसंद करने वाले और इसमें इंटेरेस्ट रखने वालों को हर साल मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का इंतजार रहता है. अब उनका यह यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन होने वाला है. इस बार कंपीटीशन में 90 देश हिस्सा लेंगे. वहीं इंडिया की तरफ से मिस दिवा 2023 भाग लेंगी.
मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा, जिसमें 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं. नेशनल कॉस्ट्यून कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है. कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस की पेशकश करेगा. भारतीय 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल कंपीटीशन देख सकेंगे.
View this post on Instagram
भारत को प्रेजंट करेंगी ये मॉडल
72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में श्वेता शारदा भारत को प्रेजेंट करेंगी. बता दें कि श्वेता मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी स् ग्रेजुएशन किया है. 22 साल की श्वेता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वे एक मॉडल और एक डांसर हैं. वे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी साइन किया गया है.
View this post on Instagram
अलग-अलग लेवल्स के तहत होगा सिलेक्शन
अगली मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं. 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे. 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)