Miss Universe 2023: दुनिया के सबसे फेमस और मोस्ट अवेटेड ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2023 कंपीटीशन 18 नवंबर को होने वाला है. मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा. इस इवेंट में 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स के क्राउन के लिए 90 देश एक-दूसरे को टक्कर देंगे. वहीं भारत की ओर से श्वेता शारदा अपने देख को रीप्रेजेंट करेंगी.
मिस यूनिवर्स 2023 में भारत को रीप्रेजेंट करने वाली श्वेता शारदा चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं. 23 साल की इस मॉडल ने इसी साल मिस दिवा का ताज अपने सिर सजाया है और अब मिस यूनिवर्स के क्राउन के लिए दावेदारी करने वाली हैं. शारदा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था लेकिन वे 16 साल की उम्र में ही मुंबई आ गई थीं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और पेशे से एक मॉडल होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं.
कई रिएलिटी शोज का रहीं हिस्सा
श्वेता शारदा कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं और सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं. वह डांस इंडिया डांस, डांस दीवाने और डांस प्लस में दिखाई दी हैं. इसके अलावा श्वेता डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कोरियोग्राफर भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि श्वेता मिस यूनिवर्स के लिए नेशनल कॉस्ट्यूम प्रेजेंट कर चुकी हैं जिसने लोगों का दिल छू लिया है. रैंप वॉक के लिए उन्होंने आधुनिक भारत, नए भारत और उसके लचीलेपन और शक्ति को दिखाने की कोशिश की.
19 नवंबर को देख सकेंगे फिनाले
भारत में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का फिनाले 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर देखा जा सकता है. वहीं यूएसए में इसे टेलीमुंडो चैनल स्पेनिश में स्ट्रीम करेगा. इसके अलावा रोकू चैनल भी स्ट्रीम करेगा.