Miss Universe Harnaaz Sandhu: हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर भावुक हुईं उनकी मां, कहा- बेटी ने दुनिया हिला दी
Universe 2021 Harnaaz Sandhu: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम करके पूरी दुनिया में इंडिया का परचरम लहरा दिया है. अपनी बेटी की इस जीत पर उनकी मां ने रिएक्शन दिया है.
Harnaaz Sandhu Mother Reaction On Her Daughter: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने महज 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज हासिल कर दुनियाभर में अपने देश और परिवार का नाम रौशन कर दिया है. हर कोई सिर्फ उनके बारे में ही बात कर रहा है और फैमली बैकग्राउंड और माता-पिता (Harnaaz Sandhu Parents Reaction) के रिएक्शन के बारे में जानना चाहता है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandu's Mother) की मां का नाम रवींद्र संधू है और पेशे से वो एक डॉक्टर हैं. हरनाज संधू की मां ने अपनी बेटी की इस बड़ी जीत पर रिएक्शन दिया है. साथ ही उनकी मां ने ये भी कहा है कि इस खुशी को वो शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.
हरनाज की मां रवींद्र को जैसे ही पता चला कि उनकी बेटी मिस यूनिवर्स बन गई है तो वो भावुक हो गईं. रवींद्र संधू की आंखों से आंसू छलकने लगे. अपनी बेटी की इस कामयाबी के बारे में बात करते हुए रवींद्र संधू ने कहा कि उनकी बेटी काफी शांत रहती है, लेकिन उसने दुनिया हिलाकर रख दी है. उन्होंने आगे कहा कि वह इस मुकाम पर पहुंच जाएगी इसका तो कभी सपना भी नहीं देखा था.
चंडीगढ़: हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर परिवारवालों ने खुशी जताई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
हरनाज़ संधु की मां डॉ. रवींद्र संधू ने बताया, "हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वो शूरू से जो ठानती थी उसे पूरा करती थी।" pic.twitter.com/4KIPJsPj2h
ये भी पढ़ें: Miss Universe Harnaaz Sandhu: चंडीगढ़ की गलियों से मिस यूनिवर्स 2021 बनने तक… जानें कैसा रहा हरनाज संधू का सफर
हरनाज (Harnaaz) की मां ने कहा कि उनकी बेटी जब भी कोई चीज खाती है इसके बाद वो थैंक्स जरूर करती है. सरसों का साग और मक्के की रोटी हरनाज को बेहद पसंद है. सबसे पहले आते ही मैं उसे यही खिलाऊंगी. वहीं हरनाज के पिता परमजीत सिंह संधू (Paramjit Singh Sandhu) ने अपनी बेटी को शाबाशी दी और कहा कि मेरी बेटी मेरा गुरूर है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी ने फक्र से उनका सर ऊंचा कर दिया है. हर किसी को भगवान ऐसी बेटी दे. मेरी बेटी नहीं बेटा है वो, जिसने मेरा नाम दुनिया में चमका दिया. जब वो आएगी बेहद ही शानदार तरीके से मैं उसका स्वागत करूंगा.
ये भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu Factor 21: भारत का 21 साल का वो इंतजार, जिसे 21 साल की Harnaaz Sandhu ने साल 2021 में कर दिया पूरा