मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के डांस का वीडियो वायरल, दीपिका पादुकोण के इस गाने पर जमकर थिरकीं
2017 की मिस वर्ल्ड चुनी जाने के बाद मानुषी छिल्लर इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला नाम बनी हुई हैं.
![मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के डांस का वीडियो वायरल, दीपिका पादुकोण के इस गाने पर जमकर थिरकीं miss world 2017 manushi chillar dance video on deepika padukone song goes viral मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के डांस का वीडियो वायरल, दीपिका पादुकोण के इस गाने पर जमकर थिरकीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/19075213/manushi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 2017 की मिस वर्ल्ड चुनी जाने के बाद मानुषी छिल्लर इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला नाम बनी हुई हैं. ऐसे में मानुषी का एक डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में वो साल 2013 में आई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के गाने 'नगाड़ संग ढोल बाजे' पर बेहद खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ये परफॉर्मेंस मानुषी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान दी थी.
बताते चलें कि 20 साल की मानुषी छिल्लर एक मेडिकल स्टूडेंट हैं. इसके साथ ही मानुषी कुचिपु़ड़ी डांसर भी हैं. वीडियो की बात करें तो इसे मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल चैनल ने यू ट्यूब पर इसे शेयर किया था. इस वीडियो को महज तीन दिनों में 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही मानुषी लगातार इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. ऐसे हो भी क्यों न आखिर 17 साल बाद भारत में वो ये खिताब लाने वाली महिला हैं.
आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्हेंने मानुषी के सरनेम को गलत तरीके से इस्तेमाल किया था. इसके लिए शशि थरूर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.
यहां देखिए मानुषी समेत सभी कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त वीडियो:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)