Miss World 2024: बस अब कुछ ही देर में दुनिया को नई मिस वर्ल्ड मिल जाएगी. आज यानी 9 मार्च को मिस वर्ल्ड कंपटीशन का ग्रैंड फिनाले है. इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. 


जब मिस वर्ल्ड कंपटीशन ने अमिताभ बच्चन को किया था कंगाल
बता दें कि ये दूसरा मौका है, जब भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. आज से ठीक 28 साल पहले साल 1996 में मिस वर्ल्ड का आयोजन हुआ था. इस इवेंट की वजह से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. जी हां, इस इवेंट की मेजबानी करके बिग बी रोड पर आ गए थे. तो चलिए आज हम आपको अमिताभ बच्चन के उस बुरे दौर के बारे में बताने जा रहें, जिसके बारे में काफी कम लोगों को पता होगा.


महंगी पड़ी थी डील
यह किस्सा है साल 1996 का जब अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके थे. इस दौरान अमिताभ को मिस वर्ल्ड की मेजबानी करने का प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने फौरन हां कह दिया. उन्हें लगा कि इससे उनकी कंपनी ABCL को बड़ा फायदा होगा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये डील उन्हें रोड पर ले आएगी. 


कर्नाटक में खूब मचा था बवाल
दरअसल, मिस वर्ल्ड की घोषणा के बाद कर्नाटक में कुछ लोगों ने इस इवेंट के खिलाफ तरह-तरह के प्रदर्शन करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा ये कंपटीशन भारत की बाकी महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है. तो वहीं कई अन्य लोगों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे उनके संस्कृति पर गहरा असर पड़ेगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इस इवेंट को बैंगलुरू में कैंसिल करके सेशेल्स में कराया गया.


बिग बी ने गिरवी रख दिया था अपना बंगला
ऐसे में बिग बी की कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक,अमिताभ बच्चन पर करीब 70 करोड़ रुपये का कर्ज आ गया. बैंक ने पैसा वसूली के लिए उनको नोटिस भेज दिया. वहीं बैंक से अपना कर्ज तोड़ने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपना जुहू में अपना बंगला गिरवी रख दिया. 


ये भी पढ़ें: The Goat Life trailer: जिंदगी की इस खोज में निकले पृथ्वीराज सुकुमारन, 10 साल में तैयार हुई फिल्म, सच्ची घटना पर है आधारित