Miss World 2024 Highlights: चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने जीता 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब, लेबनान की यास्मीना रहीं फर्स्ट रनर अप
Miss World 2024 Highlights: दुनिया को अपनी अगली मिस वर्ल्ड मिल गई हैं. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा अपने सिर जीत का ताज सजाया है. वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप रही हैं.
LIVE
![Miss World 2024 Highlights: चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने जीता 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब, लेबनान की यास्मीना रहीं फर्स्ट रनर अप Miss World 2024 Highlights: चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने जीता 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब, लेबनान की यास्मीना रहीं फर्स्ट रनर अप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/490dae2dfff46b5cbac209828aecfaa01709975734444646_original.jpg)
Background
Miss World 2024 Highlights: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा मिस वर्ल्ड बन गई हैं. 71वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शाम 7:30 बजे से हुआ. पूरे 28 साल बाद भारत को इस शानदार इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला. इस बार फेमिना मिस इंडिया 2022 के विनर सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2024 भारत को रिप्रेजेंट किया था.
भारत में होने जा रहे ग्रैंड इवेंट मिस वर्ल्ड 2024 को करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग होस्ट किया. इस दौरान जिसमें नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अपनी आवाज से महफिल में चार चांद भी लगाएं. मिस वर्ल्ड 2024 के मुकाबले को 140 से ज्यादा देशों में लाइव टेलीकास्ट किया गया. मिस वर्ल्ड 2023, पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने इस साल की विनर को ताज पहनाकर सम्मान दिया.
हीरों से जड़े ताज की क्या है कीमत?
मिस वर्ल्ड को हीरे और कीमती पत्थरों से जड़ा कीमती ताज तो मिलता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा विनर को करोड़ों रुपए और इसके अलावा भी काफी कुछ मिलता है. मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मिस वर्ल्ड ताज की कीमत करीब 82 से 83 लाख है. हालांकि इस ताज को वह सिर्फ एक साल के लिए ही अपने पास रख सकती हैं, क्योंकि मिस वर्ल्ड को अगले साल की विनर को इसे पहनाना होता है. इसके अलाना निशानी के तौर पर मिस वर्ल्ड को ताज का एक सैंपल भी दिया जाता है.
करोड़ों रुपए और इन सुविधाओं की हकदार होती है मिस वर्ल्ड
मिस वर्ल्ड की विनर को 10 करोड़ रुपए का प्राइज मनी भी दिया जाता है. मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाने वाली पेजेंट को होटल में रहना और भोजन खाना और साल भर को लिए फ्री वर्ल्ड टूर का मौका मिलता है. इसके अलावा मिस वर्ल्ड पेजेंट को एक साल के लिए मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े, जूलरी के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट भी दिए जाते हैं. इसके साथ ही वे मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की ब्रांड एंबेसडर भी बनती हैं.
कौन हैं सिनी शेट्टी?
सिनी शेट्टी फेमिना मिस इंडिया 2022 की विनर हैं जो मिस वर्ल्ड 2024 कंपटीशन में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. महज 22 साल की उम्र में सिनी इस मुकाम पर पहुंची हैं और पूरे भारत की निगाहें उनपर टिकी हैं. बता दें कि भारत ने दुनिया को अब तक 6 मिस वर्ल्ड दिए हैं, जिनमें रीता फारिया, ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: पॉपुलैरिटी के मामले में अमिताभ-शाहरुख से आगे हैं बी टाउन की ये हसीनाएं, करोड़ो मे है इन एक्ट्रेसेस के फॉलोअर्स
Miss World 2024 Winner: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनीं विनर
चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम कर लिया है. वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर अप रही हैं.
View this post on Instagram
Miss World 2024: क्राउन की रेस से बाहर हुआ इंडिया
सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले के टॉप 8 की लिस्ट में अनी जगह बना ली थी. लेकिन अब वे रेस से बाहर हो गई हैं.
71st Miss World Finale: नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया गाना
शान के बाद टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज से इवेंट की रौनक बढ़ा दी है. नेहा कक्कड़ ने 'काला चश्मा' और टोनी ने 'धीमे-धीमे' गाकर महफिल में शिरकत करने वाले गेस्ट्स को इंटरटेन किया.
Miss World 2024 Update: वियतनाम की मॉडल बनीं मल्टी-मीडिया विनर
टॉप मॉडल की ट्रॉफी मिस वर्ल्ड मार्टीनिक एक्सेल रेने के नाम हो गई है. वहीं वियतनाम की मॉडल ने मल्टी-मीडिया अवॉर्ड जीता है.
Miss World Finale 2024: शान ने दी परफॉर्मेंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)