Miss World 2025: लगातार दूसरी बार भारत होस्ट करेगा मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट, इस तारीख से होने जा रहा है शुरू
Miss World 2025: मिस वर्ल्ड का इस साल आयोजन हैदराबाद में होने जा रहा है. बीते साल भी इंडिया ने ही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को होस्ट किया था. इस साल के इवेंट का शेड्यूल सामने आ गया है.

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार भी भारत मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मेजबानी कर रहा है. इस साल इसका आयोजन हैदराबाद में किया जा रहा है. इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी तेलंगाना सरकार करने जा रही है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. बता दें बीते साल भी इंडिया ने मिस वर्ल्ड होस्ट किया था.
मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में 120 देशों की सुंदरियां शामिल होने जा रही हैं. भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं. नंदिनी को देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड हैं. हर कोई देखना चाहता है कि वो क्या कमाल दिखाती नजर आएंगी. ये कॉन्टेस्ट 7 मई से शुरू होने जा रहा है और 31 मई तक चलने वाला है.
लगातार दूसरी बार भारत कर रही है मेजबानी
बता दें पिछले साल मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ था. ये कॉन्टेस्ट बहुत जोर-शोर से हुआ था. मिस वर्ल्ड 2024 चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता था. क्रिस्टीना इस साल की विनर को अपना ताज पहनाएंगी.
इंडिया को नंदिनी करेंगी रिप्रिजेंट
भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता पार्टिसिपेट कर रहे हैं. नंदिनी कोटा की रहने वाली हैं. अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है. मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से नंदिनी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
हो रहा है बवाल
तेलंगाना के इस साल मेजबानी करने पर बवाल हो रहा है. उन्होंने आयोजन के लिए होने वाले खर्च का 200 करोड़ का अनुमान लगाया है. जिसके बाद राज्य में विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार पर निशाना साधा है. बीआरएस नेता केटी रामाराव ने कहा है कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में गौरव खन्ना नहीं नजर आएगा अनुपमा फेम ये एक्टर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

