ये है मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का गांव, जहां लड़कियां कुछ बड़ा करना चाहती हैं
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी छिल्लर के गांव एबीपी न्यूज़ पंहुचा. मानुषी का पैतृक गांव झज्जर ज़िले की बहादुरगढ़ तहसील का बामनोली है.
![ये है मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का गांव, जहां लड़कियां कुछ बड़ा करना चाहती हैं miss world manishi chillar village at haryana ये है मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का गांव, जहां लड़कियां कुछ बड़ा करना चाहती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/18144011/miss-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झज्जर: मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी छिल्लर के गांव एबीपी न्यूज़ पंहुचा. मानुषी का पैतृक गांव झज्जर ज़िले की बहादुरगढ़ तहसील का बामनोली है. गांव में मानुषी का पुश्तैनी घर है जो बंद पड़ा है. करीब 20 साल पहले ये घर उन्होंने छोड़ दिया था.
गांव में घर खानदान का कोई नहीं रहता. गांव के लोगों का कहना है उनकी बेटी नाम ने रोशन किया है जिससे वो सभी वो बहुत खुश हैं. जब वो आएंगी तो ज़बरदस्त स्वागत किया जाएगा.
हरियाणा की बेटी के इस कमाल पर बामनोली की लड़कियां बेहद खुश हैं। बामनोली की लड़कियां कह रही हैं उनकी तरह हम भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इंतज़ार कर रहे हैं जब वो गांव आएंगी तो उनका स्वागत किया जाएगा।
गांव वालों ने बताया कि मानुषी का परिवार की खेती की ज़मीन 3 से 4 एकड़ है। मिस इंडिया बनने पर मानुषी बामनोली आयी थी तब भी उनका स्वागत किया गया था।
Best wishes to Manushi Chhillar for winning the Miss World title. May this inspire every young woman in our country to achieve her dreams, in whichever field she chooses
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 19, 2017
Congratulations @ManushiChhillar! India is proud of your accomplishment.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2017
T 2715 - A Miss World in our world .. ! Pride and felicitations .. गर्व और ख़ुशियाँ , भारत का झंडा गाड़ दिया विश्व में ।। Manushi Chillar congratulations !!???????????????????????????????????????????? pic.twitter.com/30qyhaegBP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 18, 2017
मानुषी के गांव से लेकर देश के पीएम और महानाक तक उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है. मानुषी को बधाई देने के लिए पीएम मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)