झज्जर: मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी छिल्लर के गांव एबीपी न्यूज़ पंहुचा. मानुषी का पैतृक गांव झज्जर ज़िले की बहादुरगढ़ तहसील का बामनोली है. गांव में मानुषी का पुश्तैनी घर है जो बंद पड़ा है. करीब 20 साल पहले ये घर उन्होंने छोड़ दिया था.


गांव में घर खानदान का कोई नहीं रहता. गांव के लोगों का कहना है उनकी बेटी नाम ने रोशन किया है जिससे वो सभी वो बहुत खुश हैं. जब वो आएंगी तो ज़बरदस्त स्वागत किया जाएगा.


हरियाणा की बेटी के इस कमाल पर बामनोली की लड़कियां बेहद खुश हैं। बामनोली की लड़कियां कह रही हैं उनकी तरह हम भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इंतज़ार कर रहे हैं जब वो गांव आएंगी तो उनका स्वागत किया जाएगा।


गांव वालों ने बताया कि मानुषी का परिवार की खेती की ज़मीन 3 से 4 एकड़ है। मिस इंडिया बनने पर मानुषी बामनोली आयी थी तब भी उनका स्वागत किया गया था।


 

 

 


मानुषी के गांव से लेकर देश के पीएम और महानाक तक उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है. मानुषी को बधाई देने के लिए पीएम मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी है.