Mission Impossible 7 : चीन से धीरे-धीरे दुनिया के देशों में फैले कोरोना वायरस ने सबकी चिंता को बढ़ा दिया है. वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई देशों ने चीन से अपने आयात-निर्यात को रोक दिया है. वहीं, कोरोना वायरस का खतरा फिल्मी कारोबार को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इटली में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है.


पारामाउंट पिक्चर्स ने अपने बयान में कहा, "इटली में फिल्म की शूटिंग को कोरोना वायरस की आशंका के चलते रोक दिया गया है. टॉम क्रूज अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग की योजना तीन सप्ताह तक करने की थी. मगर अब वेनिस शहर में शूटिंग की योजना को स्थगित कर दिया गया है." ये पहला मौका नहीं है जब शूटिंग पर खतरे के बादल मंडराये हैं बल्कि इससे पहले भी कई बार शूटिंग को रोकना पड़ा है. 'मिशन इंपोसिबल 7' सीरीज की सातवीं फिल्म है. वेनिस शहर में होनवाली शूटिंग के वक्त टॉम क्रूज फिल्म के सेट पर नहीं थे.





बता दें कि इटली में कोरोना वायरस के चलते सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं. चीन और दक्षिण कोरिया के बाद इटली सबसे ज्यादा वायरस से प्रभावित होने वाला देश है. पारामाउंट पिक्चर्स ने कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़े सदस्यों की पर्याप्त सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला लेना पड़ा. फिल्म के सदस्यों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. फिलहाल हमलोग हालात पर नजर बनाए हुए हैं.


फिल्म के सेट पर ये काम करने में आता है मानुषी छिल्लर को मजा, खुद किया खुलासा


दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी- रिपोर्ट