Mission Majnu Teaser: देश की हिफाजत करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, जारी हुआ 'मिशन मजनूं' का जबरदस्त टीजर
Mission Majnu Teaser: टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक्टर ऐसे जासूस बने हैं जो देश की हिफाजत करने कुछ भी कर सकता है.
![Mission Majnu Teaser: देश की हिफाजत करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, जारी हुआ 'मिशन मजनूं' का जबरदस्त टीजर mission majnu teaser out sidharth malhotra playing a spy rashmika mandanna watch video Mission Majnu Teaser: देश की हिफाजत करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, जारी हुआ 'मिशन मजनूं' का जबरदस्त टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/9023c561aad893ef7ef22e03d6af2c2d1671221100476505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission Majnu Teaser: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू का फैंस को बेसब्री सेै इंतजार है. अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इस फिल्म का टीजर अब रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का
एक्शन मोड में दिखेंगे सिद्धार्थ
फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के बाद की है. ये वॉर पाकिस्तान हार गया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के जासूस की भूमिका में नजर आएंगे. टीजर में सिद्धार्थ फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कभी वह ट्रेन की खिड़की से कूदते हैं, तो कभी चलती ट्रेन के ऊपर उछलते नजर आ रहे हैं.
रश्मिका मंदाना के साथ बनी जोड़ी
सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. एक सीन में एक्ट्रेस वेडिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं. टीजर फाइटर प्लेन, बम ब्लास्ट और अंडरवाटर सीन्स से भरा है. यहां सिद्धार्थ दमदार डायलॉगबाजी करते दिखते हैं और कहते हैं, "हिंदुस्तान की हिफाजत के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं...." जब एक शख्स उनसे कहता है कि, "बंदूक अपने साथ ले जाओ", सिद्धार्थ कहते हैं, "रख ले. मेरे काम करने का तारिका अलग है."
Iss Majnu ke kaam karne ka tarika alag hai
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 16, 2022
Presenting the Official Teaser for MISSION MAJNU
Only on Netflix, 20th Jan, 2023.
#MissionMajnu #DeshKeLiyeMajnu #NetflixIndia@SidMalhotra @iamRashmika @NetflixIndia @RonnieScrewvala @amarbutala #GarimaMehta @RSVPMovies pic.twitter.com/9wFOtVURP4
कब रिलीज होगी मिशन मजनूं
शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, 1970 के दशक के कॉन्सेप्ट पर बनी 'मिशन मजनूं' में सिद्धार्थ एक भारतीय खुफिया एजेंट बने हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर एक सीक्रेट ऑपरेशन को लीड करते नजर आएंगे. फिल्म 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इससे पहले, सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म जून में स्क्रीन पर आने वाली थी. फिल्म में कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन भी हैं.
इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा थैंक गॉड में नजर आए थे. फिल्म सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें सिद्धार्थ के साथ अजय देवगन भी अहम रोल में थे.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3: एक स्क्रिप्ट अक्षय तो दूसरी कार्तिक आर्यन के लिए लिखी गई? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)