Mission Mangal Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की एक नई मिसाल कायम की है. ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाई है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के अपने 29वें दिन इस आंकड़े को अचीव किया है.
पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ये मल्टीस्टारर फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. फिल्म ने रिलीज के अपने 29वें दिन भी 63 लाख रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 200.16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को एक बार वीकेंड पर बढ़त हासिल हो सकती है.
वहीं, हफ्ते दर हफ्ते फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल करते हुए 128.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, रिलीज के अपने दूसरे हफ्ते में करीब 49.95 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए फिल्म ने कुल 178.11 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं, कमाई का सिलसिला जारी रखते हुए फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 15.03 और चौथे हफ्ते में 7.02 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसी कमाई के साथ मिलकर फिल्म ने रिलीज के अपने 4 हफ्तों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है.
अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और नित्या मेनन और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं. ये फिल्म इन सभी कलाकारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. ‘मिशन मंगल’ का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें
Quick Review: पूजा बनकर खूब हसाएंगे आयुष्मान खुराना, यहां पढ़ें 'ड्रीम गर्ल' का क्विक रिव्यू
'बाज़ीगर' के इस मशहूर गाने में पत्नी गौरी खान ने किया था शाहरुख खान के लुक को डिजाइन
साजिद खान पर कई महिलाओं ने लगाए थे #MeToo के आरोप, अब चंकी पांडे ने कही बड़ी बात
IN PICS: देर रात मलाइका अरोड़ा के साथ हैंगआउट करती दिखीं करिश्मा कपूर, यहां देखिए तस्वीरें