Box Office: अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' ने पांच दिनों में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन
Mission Mangal Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल धमाकेदार कमाई कर रही है. ये अक्षय कुमार की ये पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 5 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Mission Mangal Box Office Collection Day 5: 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' इन दिनों कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म ने पांच दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कामकाजी दिन होने के बावजूद सोमवार को इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.91 करोड़ की कमाई के साथ मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है. कुल मिलाकर ये फिल्म पांच दिनों में 106 करोड़ कमा चुकी है.
ये फिल्म अक्षय कुमार की करियर की सबसे सफल फिल्म साबित होती दिख रही है. अक्षय कुमार की ये पहली ऐसी फिल्म है जिसने 5 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानि ये अक्षय कुमार के करियर में सबसे जल्दी 100 करोड़ रु. कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले 'केसरी' को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में सात दिन लगे थे.
अनुष्का शर्मा ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, सोशल मीडिया पर बने जमकर MEMES
अक्षय कुमार के साथ-साथ ये फिल्म विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.
ये फिल्म करीब 32 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि इसे 29.16 करोड़ की बंपर ओपेनिंग मिली. ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी साबित हुई है. दूसरे दिन इस फिल्म ने 17.28 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया और इसने 23.58 करोड़ कमा लिए. चौथे दिन रविवार को फिल्म अपने खाते में 27.54 करोड़ ले आई. सोमवार को पांचवे दिन इसने 8.91 करोड़ की कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 106.47 करोड़ है.
DAY WISE COLLECTION- Day Amount (in Crores) Day 1: 29.16 Day 2: 17.28 Day 3: 23.58 Day 4: 27.54 Day 5: 8.91 Lifetime Collection: 106.47'मिशन मंगल' के साथ सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' भी रिलीज हुई है. ये फिल्म भी अच्छी कमाई कर रही है. बाटला हाउस पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म की वजह से मिशन मंगल की कमाई पर कोई असर नहीं दिख रहा.
दीपिका और विक्की कौशल पर लगा था हाउस पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप, अब करण जौहर ने किया ये खुलासामिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.
VIDEO: देखिए सास बहू और साजिश फुल एपिसोड । 20 अगस्त 2019