नई दिल्ली: सिनेमाघरों में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों के लिए दो नई फिल्में रिलीज़ हुई हैं. जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार, विद्या बालन की मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल'. ये दोनों ही फिल्में अपने विषयवस्तु को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म प्रमोशन से लेकर स्टारकास्ट तक के मामले में 'बाटला हाउस' पर बीस साबित हुई है. इस फिल्म में अक्षय और विद्या के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियां भी हैं.


'मिशन मंगल' भारत के साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है, जिनकी मार्स पर पहले सैटेलाइन भेजने में अहम भूमिका रही थी. फिल्म का निर्देशन  'बाटला हाउस' को तो समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. आईए अब जानते हैं कि अक्षय की मिशन मंगल समीक्षकों की नज़रों में कितनी खरी उतरी है.


ये भी पढ़ें: Batla House Critics Review: जानें, समीक्षकों की नज़र में कैसी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस'


कलाकारः अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शरमन जोशी


निर्देशन: जगन शक्ति


टाइम: 2 घंटे 13 मिनट


तरण आदर्श
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं और बहुत बढ़िया बताया है. उन्होंने अपने क्विक रिव्यू में लिखा है कि ये फिल्म साल 2019 की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. उन्होंने लिखा है कि फिल्म का हर किरदार चमक उठा है. फिल्म अपने कॉन्सेप्ट के चलते आपको बांधे रखेगी. उन्होंने ये भी लिखा है कि फिल्म में इतनी संभावना नज़र आती है कि ये अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.


बॉलीवुड लाइफ
एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ ने 'मिशन मंगल' पांच में से तीन स्टार दिए हैं. इनके मुताबिक फिल्म का वैज्ञानिक पार्ट और बेहतर हो सकता था. साथ ही फिल्म में इस्तेमाल वीएफएक्स भी एवरेज है कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ता. हालांकि इस समीक्षा में कहानी, डायलॉग्स और परफॉर्मेंस की तारीफ की गई है. खास विद्या बालन के अभिनय को जमकर सराहा गया है. अक्षय कुमार की भी तारीफ की गई है. बाकी कलाकारों के अभिनय को भी सराहा गया है.


ये भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग के मामले में जॉन की 'बाटला हाउस' से बहुत आगे है अक्षय की 'मिशन मंगल', जानें आंकड़े


न्यूज़18 डॉट कॉम
न्यूज़18 डॉट कॉम ने भी 'मिशन मंगल' को तीन सितारों से ही नवाज़ा है. इन्होंने फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखा है कि विद्या बालन ने अपने चार्म (आकर्षण) से फिल्म को अपना बना लिया है. वो अपनी घरेलू ज़िंदगी और प्रोफेसनल लाइफ के साथ बेहतरीन संतुलन बनाती हैं. इसमें अक्षय कुमार ने बेहद चालाकी से लिमिटेड रोल निभाया है, जिससे ये और पसंद की जाएगी. ये तमाम चीज़ें फिल्म को देखने के काबिल बनाती हैं.


एनडीटीवी खबर
एनडीटीवी खबर ने लिखा है कि इसका पहला हिस्सा आपको कुर्सी से बांधे रखेगा, लेकिन इंटरवेल के बाद फिल्म थोड़ा ध्यान ज़रूर भटकाती है. इन्होंने लिखा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार से ज्यादा विद्या बालन की है. क्लाइमैक्स काफी इंट्रस्टिंग है इस बात को भी कहा गया है. इस समीक्षा में कहा गया है कि मंगलयान कैसे सफल हुआ और इसके पीछे की कहानी क्या है? इसे जानने के लिए फिल्म देखी जा सकती है. इन्होंने फिल्म को तीन स्टार दिए हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...