Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: संडे की कमाई में Mission Raniganj ने Jawan को छोड़ा पीछे, जानिए Akshay Kumar की फिल्म का कलेक्शन
Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडी शुरुआत की हो, लेकिन संडे के कलेक्शन में इस फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' को भी मात दे दी है.

Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) इस वक्त पर्दे पर धमाल मचा रही है. फिल्म की शुरुआत भले ही ठंडी रही हो, लेकिन अब ये दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. यही वजह है कि वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. चलिए जानते हैं कि आज यानि दूसरे संडे को फिल्म ने कितना कलेक्शन हासिल किया है.
रिलीज के 10वें दिन इतना होगा ‘मिशन रानीगंज’ का कलेक्शन
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज के दसवें दिन यानि दूसरे संडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. जो की अच्छा खासा आंकड़ा है. वहीं फिल्म ने बीते दिन यानि शनिवार को 2.05 करोड़ की शानदार कमाई की थी. है. जिसके बाद इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 25.05 करोड़ पर पहुंच गया है.
यहां जानिए फिल्म का डे वाइज कलेक्शन
बता करें फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की तो ‘मिशन रानीगंज’ ने पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.50 करोड़, वहीं पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन इसका कलेक्शन 1.35 करोड़ रहा था. जिसके बाद फिल्म पहले हफ्ते 18.25 करोड़ की कमाई कर पाई थी. वहीं फिल्म ने आठवें दिन 4.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 31.45 करोड़ का करोड़ हो गया है.
ये रहा शाहरुख खान की ‘जवान’ का छठे संडे का कलेक्शन
वहीं शाहरुख खान की पठान अभी भी पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रही है. हालांकि फिल्म का कलेक्शन पहले से काफी कम हो चुका है. फिल्म रिलीज के 39वें दिन यानि छठे संडे को 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये कलेक्शन ‘मिशन रानीगंज’ से कम रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

