Mission Raniganj Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. बस उनकी आखिरी फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) ने अच्छा बिजनेस किया है. उसके अलावा कोई फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है. अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई है. फिल्म के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हुआ है. फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो बहुत ही खराब है.
अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की कमाई लाखों में सिमट के रह गई है. फिल्म ने दूसरे बुधवार को बहुत कम कलेक्शन किया है. आइए आपको फिल्म के 13वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
13वें दिन किया इतना कलेक्शन
- अक्षय कुमार की फिल्म ने 12वें दिन 71 लाख का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने करीब 73 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 29.74 करोड़ हो गया है.
- फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 2.05 करोड़, रविवार को 2.55 करोड़, सोमवार को 70 लाख का कलेक्शन किया था.
बजट भी नहीं कर पा रही पूरा
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मिशन रानीगंज 55 करोड़ की लागत पर बनी है. फिल्म का अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. दो हफ्तों में जाकर फिल्म आधा बजट पूरा कर पाई है.
मिशन रानीगंज की बात करें तो इसे सुरेश टिनू देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ रवि किशन, कुमुद शर्मा, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी और पवन मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Pooja Banerjee New Car: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने खरीदी नई लग्जरी कार, फोटो शेयर कर लिखा ये