Mission Raniganj Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. 55 करोड़ रुपए के बजय में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में भी नाकाम रही है. 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 19 दिन बाद भी फिल्म सिर्फ 32 करोड़ ही कमा सकी है.


'मिशन रानीगंज' पिछले कुछ दिनों से 50-60 लाख की कमाई कर रही थी. बीते शुक्रवार तो फिल्म 25 लाख में ही सिमटकर रह गई थी. लेकिन दशहरे के मौके पर फिल्म की किस्मत ने करवट बदली है और इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिशन रानीगंज' अपनी रिलीज के 19वें दिन 71 लाख रुपए कमा सकती है. पिछले 8 दिनों के मुकाबले यह कलेक्शन सबसे ज्यादा है.




'फुकरे 3' को पछाड़ आगे निकली 'मिशन रानीगंज'
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने मंगलवार की कमाई में कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' को भी मात दे दी है. जहां 'मिशन रानीगंज' 71 लाख रुपए का कारोबार कर सकती है तो वहीं 'फुकरे 3' सिर्फ 57 लाख ही कमा सकती है. बता दें कि 'फुकरे 3' साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का सीक्वल है जिसमें ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं.


पहले सक्सेफुल कोयला खदान बचाव मिशन पर बेस्ड है फिल्म
'मिशन रानीगंज' माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी है जिन्होंने पश्चिम बंगाल के बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों की जान बचाई थी. यह भारत का पहले सक्सेफुल कोयला खदान बचाव मिशन था. अक्षय कुमार ने फिल्म में जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है और परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. स्टार्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3', 'हाउसफुल' 5 और 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे. वहीं परिणीति फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Ganapath Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'गणपत' का हाल बेहाल! बजट निकालने के लिए कर रही जद्दोजहद, जानें 5वें दिन का कलेक्शन