Mission Raniganj Box Office Collection Day 3: रविवार को Mission Raniganj ने बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' को दी मात, Akshay की फिल्म ने कर डाली शानदार कमाई, जानें- तीसरे दिन का कलेक्शन
Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस नहीं कर पा रही है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई.
![Mission Raniganj Box Office Collection Day 3: रविवार को Mission Raniganj ने बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' को दी मात, Akshay की फिल्म ने कर डाली शानदार कमाई, जानें- तीसरे दिन का कलेक्शन Mission Raniganj Box Office Collection Day 3 Akshay Kumar Film earn 4 to 5 Crore on Sunday Third Day Amid Fukrey 3 Jawan Mission Raniganj Box Office Collection Day 3: रविवार को Mission Raniganj ने बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' को दी मात, Akshay की फिल्म ने कर डाली शानदार कमाई, जानें- तीसरे दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/1df781d56b67ea141dedc2d22901b6da1696787462811209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission Raniganj Box Office Collection Day 3: इस शुकवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के साथ रिलीज हुई थी. अक्षय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भूमि की फिल्म के साथ ही वरुण शर्मा की ‘फुकरे 3’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं सिनेमाघरों में तमाम फिल्मों के ऑप्शन मौजूद होने के चलते ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई पर भी असर पड़ रहा है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की?
‘मिशन रानीगंज’ रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की पर बेस्ड फिल्म है. जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर कोयला खदान रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड किया था और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान के अंदर फंसे खनिकों को बाहर निकाला था. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाया है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी और इसने रिलीज के पहले दिन महज 2.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई में उछाल आया और इसन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.85 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई अब 12.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘मिशन रानीगंज’ कमाई के मामले में अक्षय की OMG से काफी पिछड़ी
‘मिशन रानीगंज’ की कमाई की रफ्तार में बेशक वीकेंड पर तेजी देखी गई है. लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर रही है. फिल्म तीन दिनों में 12.15 करोड़ का ही कारोबार कर पाई हैं. वहीं अक्षय की इसी साल रिलीज हुई सुपरहित फिल्म ओएमजी 2 की बात करें तो उसने तीन दिनों में 43.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ऐसे में अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ओएमजी 2 से कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई है. इसकी एक वजह ये भी है कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कईं फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं ऐसे में दर्शक भी बंट गए हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ‘मिशन रानीगंज’ अपनी आधी लागत भी निकाल पाएगी या नहीं.
बता दें कि ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, लंकेश भारद्वाज और राजेश शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: -इजराइल में छिड़ी जंग पर फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं Swara Bhaskar, लोगों को कहा पाखंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)