Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में लोगों को कम पसंद आ रही हैं. जिसकी वजह से बीते साल से अब तक उनकी कई फिल्में फ्लॉप गई हैं. फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अक्षय की एक और फिल्म शामिल हो गई है. वो है हाल ही में रिलीज हुई मिशन रानीगंज. मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब पांच दिनों में ही इसका बुरा हाल हो गया है. 55 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म को अपनी लागत पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है. मिशन रानीगंज का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जो कि कुछ खास नहीं है. वीकडे पर इस फिल्म का जादू एकदम फीका पड़ा है.


मिशन रानीगंज में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं हैं. दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन इस बार ये जोड़ी कमाल नहीं दिखा पाई.


पांचवे दिन किया इतना कलेक्शन



  • मिशन रानीगंज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये रोज गिरता ही जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन भी 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़ और चौथे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद अब पांच दिनों में टोटल कलेक्शन 15.60 करोड़ हो गया है.


मिशन रानीगंज की बात करें तो इसमें अक्षय और परिणीति के साथ कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, लंकेश भारद्वाज और राजेश शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अक्षय ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास अभी काफी फिल्में हैं. वह जल्द ही वेलकम 3 में नजर आएंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, बेटी श्वेता और नातिन नव्या ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई खास पलों की झलक