Mission Raniganj Box Office Collection Day 5: 5 दिन में सिर्फ 15 करोड़ कमा पाई 'मिशन रानीगंज', अक्षय कुमार की ये फिल्म भी हुई फ्लॉप!
Mission Raniganj Box Office Collection Day 5 : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नज़र आ रही है. जानें 5 दिनों में कितना किया कलेक्शन.
Mission Raniganj Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की एक और फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच गई है वो भी सिर्फ 5 दिन में. हाल ही में रिलीज़ हुई 'मिशन रानीगंज' 20 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. हालांकि अक्षय की इस फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं, लेकिन दर्शकों को थिएटर तक लाने में ये नाकाम साबित हुई है. अक्षय ने मिशन रानीगंज के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी ले ली है.चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म ने कर दिया कितना किया कलेक्शन :
पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 2.8 करोड़ का बिजनेस किया.
दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ा का बिजनेस किया.
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई में इज़ाफा हुआ और फिल्म ने 5 करोड़ कमाए.
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई का दम ही निकल गया और मिशन रानीगंज ने सिर्फ 1.50 करोड़ का बिजनेस किया.
अब sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पांचवे दिन यानी मंगलवार को भी 1.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस हिसाब से पांच दिनों का टोटल किया जाए तो फिल्म 5 दिन में सिर्फ 15.60 करोड़ ही कमाई कर पाई है.
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मिशन रानीगंज के फ्लॉप होने पर की और उसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा-कमर्शियल देखा जाए तो इस फिल्म ने इतना कमाया नहीं है, जितना कमाना चाहिए था. लेकिन मैं यहां ये जानते हुए भी आया हूं कि फिल्म अच्छा नहीं कर रही. मैं यहां जिम्मेदारी लेने आया हूं. मैं ये कह सकता हूं कि अब तक 150 फिल्में कर चुका हूं और ये मेरी बेस्ट फिल्म है. मैं इसलिए आया हूं कि मैं फिल्म नहीं चली है.'
'अक्षय ने आगे कहा- कभी सक्सेज मिलती है कभी नहीं मिलती. कभी फिल्में चलती हैं, कभी नहीं चलती. मैं करना चाहूं तो मैं सिंह इज किंग, राउड़ी राठौर जैसी फिल्में कर सकता हूं और अच्छे पैसे कमा सकता हूं. लेकिन मैंने ये फिल्म की. मैं ये नहीं कह रहा कि मैं कमर्शियल फिल्म नहीं करुंगा. वेलकम 3 बन रही है. वो फिल्म अलग थी. वो कमर्शियल थी और ये अलग है. ये रीयल कहानी है. '
ये भी पढ़ें: Abhinav Shukla और रुबीना दिलैक बनने वाले हैं पेरेंट्स, जल्द फादरहुड फेज शुरू होने पर एक्टर बोले- 'रातों की नींद उड़वाने के लिए हूं तैयार'