Mission Raniganj Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म जब से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं मगर कुछ खास कमाई फिल्म ने की नहीं है. लेकिन आज नेशनल सिनेमा डे के मौके पर अक्षय की फिल्म को काफी फायदा हुआ है. टिकट का रेट कम होने की वजह से बहुत सारे लोग फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं. जिसकी वजह से मिशन रानीगंज ने अच्छी कमाई की है. मिशन रानीगंज ने आठवें दिन अच्छा कलेक्शन कर लिया है.
मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं हैं. फिल्म को टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म रियल लाइफ बेस्ड है. फिल्म में अक्षय ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है. जिन्होंने कोयला खादान में फंसे 65 लोगों को बचाया था.
नेशनल सिनेमा डे पर की अच्छी कमाई
- मिशन रानीगंज ने आठवें दिन अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 21.75 करोड़ हो गया है. ये कलेक्शन बाकी दिनों की तुलना में काफी अच्छा है.
- फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे गिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.5 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़, छठे दिन 1.35 करोड़ और सातवे दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह जल्द ही वेलकम 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.