Mission Raniganj Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर चमकी Akshay Kumar की किस्मत! Jawan और Fukrey 3 को पीछे छोड़ आगे निकली 'मिशन रानीगंज', जानें कलेक्शन
Mission Raniganj Box Office Collection Day 9: दूसरे शनिवार को 'मिशन रानीगंज' की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म ने पहले के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने जवान और फुकरे 3 को भी मात दे दी है.
Mission Raniganj Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं. हालांकि 'मिशन रानीगंज' अब तक कोई खास कलेक्शन नहीं कर पा रही थी. लेकिन अपने दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म ने पहले के मुकाबले काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के 8वें दिन (नेशनल सिनेमा डे के मौके पर) 4.75 करोड़ का कारोबार किया था जो कि फिल्म का दूसरा सबसे अच्छा कलेक्शन था. इसे पहले फिल्म ने पहले संडे को 5 करोड़ कमाए थे. वहीं अब 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिशन रानीगंज' ने 9वें दिन 2.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.05 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'जवान' और 'फुकरे 3' को दी शिकस्त
खास बात यह कि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'मिशन रानीगंज' ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. अक्षय कुमार की फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान', 'फुकरे 3' और भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग को शिकस्त दे दी है. जहां 'जवान' ने शनिवार (38वें दिन) को 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं 'फुकरे 3' ने भी 1.90 करोड़ की कमाई की. जबकि 'मिशन रानीगंज' ने इन सबको मात देकर 2.05 का शानदार कलेक्शन किया.
ऐसी है 'मिशन रानीगंज' की कहानी
'मिशन रानीगंज' जसवंत सिंह गिल की कहानी है जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों को बचाया था. फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. फिल्म को बनाने में 55 करोड़ रुपए लगे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है.