Mission Raniganj Twitter Review: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' आज 6 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जसवंत सिंह गिल की कहानी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार धमाल मचा रहे हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म में लोगों को अक्षय कुमार की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. ट्विटर पर यूजर्स कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं.
फिल्म देखकर इमोशनल हुए लोग
कई लोग फिल्म को एंटरटेनिंग के साथ-साथ मोटिवेशन मूवी भी हता रहे हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार की बीवी का रोल अदा कर रही परिणीति चोपड़ा की भी जमकर तारीफ हो रही है.
किसी एक शख्स ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा कि 'यही एक वजह है कि मेरा हीरो क्यों दूसरे एक्टर्स से बेहतर है।'
वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'फिल्म काफी शानदार तरीके से बनाई गई है. यह एक हाई टेंशन ड्रामा है, जिसे हर किसी को एक बार जरूर देखना चाहिए. अक्षय की फिल्म को हिट बताते हुए यूजर्स ने 4 स्टार दिए हैं.
वहीं केआरके ने भी खिलाड़ी कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने मिशन रानीगंज देखी और क्या शानदार मूवी है. एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर हैं. फिल्म के डायरेक्टर टीनू ने भी कमाल का काम किया है.
फिल्म को 3 स्टार देते हुए केआरे आगे लिखते हैं मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए यह एक अच्छी फिल्म है. लेकिन मसाला फिल्म ना होने की वजह से यह मूवी सिंगल स्क्रीन थिएटर दर्शकों के लिए कुछ भी नहीं है.
क्या है कहानी
फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर और रेस्क्यू ट्रेन्ड ऑफिसर जसवंत सिंह गिल की है. इन्होंने अपनी जान पर खेलकर वेस्ट बंगाल के कोलमाइन की बाढ़ में फंसे 65 माइनर्स की जान बचाई थी. फिल्म को टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है, जो रुसतम डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में अक्षय की एक्टिंग को देखकर यही ख्याल आता है कि वह अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं. वह पूरी तरह से अपने किरदार में घुसे हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sunny Nijar Birthday: सनी ने बचपन में ही चख ली थी एक्टिंग की घुट्टी, बड़े पर्दे पर कर चुके 'प्यार का पंचनामा'