Mithilesh Chaturvedi Unknown Facts: सपनों को पूरा करने के लिए कोई उम्र नहीं होती. यह बात उन्होंने पूरी दुनिया को बताई. वैसे तो वह काफी समय से थिएटर कर रहे थे, लेकिन मायानगरी में कदम रखा तो अपना जलवा कायम कर दिखाया. बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी की, जिन्होंने 3 अगस्त 2022 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


अदाकारी से खिला देते थे मुस्कान


सिनेमा की दुनिया में जाना-पहचाना नाम बन चुके मिथिलेश चतुर्वेदी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके फेम में कोई कमी नहीं आई है. फिल्मों में उनकी अदाकारी आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आती है. बता दें कि मिथिलेश जब बॉलीवुड के साथ जुड़े, तब वह उम्र के काफी पड़ाव पार कर चुके थे. इसके बावजूद उन्होंने सलमान खान और सनी देओल जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया.


ऐसे शुरू हुआ था मिथिलेश का करियर


मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरुआत काफी देर से की थी. दरअसल, मुंबई आने से पहले वह थियेटर आर्टिस्ट थे. उन्होंने 1997 के दौरान रिलीज हुई भाई भाई से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुके थे. उन्होंने उसूल टीवी सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा वह हाल ही में वेब सीरीज स्कैम 1992 में भी नजर आए थे.


एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी


बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी उन सितारों में शामिल थे, जिन्होंने एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए सरकारी नौकरी भी छोड़ दी थी. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि बंबई आने से पहले वह लखनऊ में थे और वहां थिएटर करते थे. हालांकि, थिएटर के साथ-साथ वह सरकारी नौकरी भी करते रहे. उन्होंने करीब 25 साल तक सरकारी नौकरी की. जब वह पेंशन के लिए योग्य हो गए, तब उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई का रुख कर लिया. बता दें कि 3 अगस्त 2022 के दिन मिथिलेश ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे.


नोरा फतेही को सेट पर को-एक्टर ने मारे थप्पड़...खींचे बाल, जब छलका एक्ट्रेस का दर्द..