Guess Who: बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने बचपन में गरीबी को करीब से देखा है. बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स का बचपन गरीबी में बीता है. हालांकि उन्होंने अपने दम पर अपनी किस्मत बदलकर गरीबी को काफी पीछे छोड़ दिया. आज बात एक ऐसे ही एक्टर के बारे में.


आपको ऊपर तस्वीर में एक छोटा बच्चा नजर आ रहा होगा. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देखने को मिल रहा यह बच्चा बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार है. इस बच्चे के पास आज करोड़ों रुपये की संपत्ति है. हालांकि एक समय ऐसा था जब यह बच्चा मुंबई आया था तो इसे कई दिनों तक भूखे रहना पड़ा था. आइए जानते हैं कि यह बच्चा कौन है.


तस्वीर में दिख रहा यह बच्चा है बॉलीवुड का 'डिस्को डांसर'. यह तस्वीर है दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की. 16 जून 1970 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे मिथुन आज (16 जून) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं.


फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से किया ग्रेजुएशन






मिथुन ने बीएससी तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद वे काम की तलाश में मुंबई आ गए थे. हालांकि एक्टर के लिए यह काम पाना और रहना आसान नहीं था.


कई दिनों तक रहना पड़ता था भूखा


काम की तलाश में मुंबई आए मिथुन चक्रवर्ती को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा. न उनके पास रहने के लिए जगह होती थी और न खाने के लिए खाना. मिथुन मुंबई में चोरी छिपे पानी की टंकी के पीछे सोया करते थे. वहीं कई बार उनके पास खाने को कुछ नहीं होता था तो उन्हें भूखे पेट भी रहना पड़ता था.






मिथुन ने एक बार एक रियलिटी शो में खुलासा किया था कि कभी वे बिल्डिंग की छतों और पानी की टंकी के पीछे छिपकर सोया करते थे ताकि कोई उन्हें देख न लें. उन्होंने यह भी बताया था कि कई दिनों तक खाना नसीब नहीं होता था. कभी सिर्फ पानी पीकर काम चलाना पड़ता था तो कभी सिर्फ बिस्किट ही खाने को मिल पाते थे.


अब है 400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ


मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कभी दाने-दाने के मोहताज रहे मिथुन आज 400 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. मुंबई के अलावा उनके पास ऊटी में भी घर है. एक सफल एक्टर के अलावा मिथुन 'मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स' के मालिक भी हैं.


यह भी पढ़ें: Chandu Champion BO Collection Day 3: 18 करोड़ से ज्यादा हुई 'चंदू चैंपियन' की कमाई, संडे टेस्ट में पास हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म