Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का खूब दिल जीता. अपनी अदाकारी के अलावा वे अपने डांस को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. उन्हें बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' के रुप में भी पहचान मिली.


बॉलीवुड में मिथुन ने एक अलग और खास मुकाम हासिल किया. हालांकि बॉलीवुड में आने से पहले एक्टर ने काफी संघर्ष किया. कभी वे नक्सलवाद से जुड़े थे. लेकिन भाई की मौत के बाद उन्होंने यह रास्ता छोड़ दिया.


मिथुन कभी रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म के स्पॉटबॉय भी रहे. इसके बाद बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' कहलाए. आइए आज एक नजर डालते हैं मिथुन की जिंदगी के खास पहलुओं पर.


16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्में मिथुन चक्रवर्ती 74 साल के होने जा रहे हैं. मिथुन का बचपन गरीबी में गुजरा. शुरुआत में वे नक्सलवद से जुड़े हुए थे. पहले नक्सली होना और उसके बाद बॉलीवुड में स्टार बन जाना यह वाकई हैरान करने वाला करिश्मा है.


भाई की मौत से हुआ नक्सलवाद से मोहभंग 






मिथुन चक्रवर्ती पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने बीएससी तक की पढ़ाई की थी. हालांकि एक्टर नक्सलवाद से जुड़ गए थे. लेकिन एक हादसे ने मिथुन को तोड़कर रख दिया था. उनके भाई की एक हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद वे नक्सलवाद छोड़कर घर आ गए थे.


फिर बॉलीवुड का किया रुख


मिथुन चक्रवर्ती के मन में एक्टर बनने का सपना पलने लगा. इसके लिए उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर निकल पड़े काम की तलाश में.


रेखा-अमिताभ की फिल्म के रहे स्पॉटबॉय 






यह बात बहुत कम लोग जानते है कि मिथुन रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दो अनजाने' के लिए स्पॉटबॉय के रुप में काम कर चुके हैं. कभी उन्हें रेखा के साथ शॉपिंग के लिए जाना पड़ता था तो कभी वे अमिताभ बच्चन का सामान ढोया करते थे.


1976 में किया एक्टिंग डेव्यू


मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था. इस फिल्म में एक्टर के काम को लोगों ने काफी पसंद किया. 'मृगया' के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 


1982 में आई 'डिस्को डांसर' ने बना दिया था स्टार






80 के दशक का दौर एक तरह से मिथुन चक्रवर्ती का दौर रहा. इस दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. साल 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' ने उन्हें बड़ी और खास पहचान दिलाई थी. यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी. इसके बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


90 के दशक में ऐसा दौर भी आया जब उनकी 33 फिल्में फ्लॉप रही. हालांकि उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई. बता दें कि आज 74 साल की उम्र में भी मिथुन बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वहीं वे राजनीति से भी जुड़े हुए हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सस्दस्य हैं. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस से मिथुन राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Throwback Bollywood: जब माधुरी दीक्षित की वजह से खुद को सिगरेट से जला बैठे थे अजय देवगन, बेहद दिलचस्प है किस्सा