Dishani Chakraborty: बॉलीवुड सुपरस्टार के स्टार किड्स को लेकर चर्चा आए दिन होती रहती है. कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं, तो कुछ लाइमलाइट से थोड़ी दूरी बनाकर चलते हैं. उनमें से एक हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty). बता दें कि दिशानी वही लड़की हैं जिसे सालों पहले मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था. दिशानी को उनके मां बाप कचरे के ढेर पर छोड़ गए थे, जब ये बात मिथुन चक्रवर्ती को पता लगी तो वह अनाथालय से दिशानी को गोद ले आए.


मौजूदा समय में क्या करती हैं दिशानी चक्रवर्ती


गोद लेने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपने तीन बेटों के साथ दिशानी चक्रवर्ती का पालन-पोषण बड़े ही प्यार से किया. इसमें मिथुन की वाइफ योगिता बाली ने उनका भरपूर सहयोग दिया. खबरों की मानें तो दिशानी ने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की थी.


चक्रवर्ती परिवार की बेटी होने के नाते दिशानी चक्रवर्ती को फिल्मों का काफी शौक है. इसलिए दिशानी चक्रवर्ती न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं और मौजूदा समय में भी दिशानी वहीं मौजूद हैं. हालांकि इससे पहले दिशानी चक्रवर्ती कई शार्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं. दरअसल साल 2017 में हॉली स्मोक शॉर्ट फिल्म के जरिए दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद दिशानी चक्रवर्ती अंडरपास और स्बटेल एशियन डेटिंग विद पीबीएम जैसी शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं.










सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं दिशानी चक्रवर्ती


इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) का जलवा बरकरार रहता है. अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए दिशानी काफी जानी जाती हैं. आए दिन इंस्टाग्राम पर दिशानी चक्रवर्ती की कहर बरपाती तस्वीरें और वीडियो चर्चा का विषय बनती रहती हैं. बात की जाए दिशानी चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तो उसकी संख्या 90.7 K के पार है.


ये भी पढ़ें-


Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर


Bhediya Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का टीजर, खूंखार अवतार में नजर आए वरुण धवन