मुंबई: जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के के पिता बसंताकुमार चक्रवर्ती का किडनी खराब होने के चलते मंगलवार की शाम को मुंबई में निधन हो गया. वे 95 साल के थे और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. इस बीच एबीपी न्यूज़ को खबर मिली है कि लॉकडाउन के चलते खुद मिथुन चक्रवर्ती बंगलुरू में फंसे हुए हैं और अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिशों में जुट हुए हैं.


मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे और अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती ने एबीपी न्यूज़ से अपने दादाजी बंसता कुमार चक्रवर्ती के मौत की पुष्टि तो की, लेकिन इससे अधिक जानकारी देने से इ‌नकार करते हुए कहा कि दुख की इस खड़ी में वे और कुछ नहीं बोलना चाहते हैं.


ऐसा माना जाता है एक बेटी और तीन बेटों के पिता बसंता कुमार अपने बेटे मिथुन के अभिनेता बनने के फैसले से कतई खुश नहीं थे, जबकि उनके परिवार का मिथुन को पूरा समर्थन हासिल था. ऐसा कहा जाता है कि पिता बसंता कुमार को जब इस बात का एहसास हुआ कि मिथुन का झुकाव नक्सलवाद की ओर है तो उन्होंने घबराकर मिथुन को मुंबई भेज दिया.



इसके बाद मिथुन ने पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में दाखिला लिया. अभिनय की तालीम लेने के बाद मिथुन ने मृणाल सेन निर्देशित फिल्म 'मृगया' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा, पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाया और चार दशक से भी लम्बे एक्टिंग करियर में अपना एक अलग ही मकाम बनाया.


एबीपी न्यूज़ को इस बात की भी खबर लगी है कि मिथुन के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती इस वक्त मुम्बई में ही हैं और वो अपने पिता के मुम्बई आकर दादाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है मिथुन दा किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बंगलुरू गये हुए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंसकर रह गये.


ये भी पढ़ें:
एक्टिंग को जिंदगी मानते हैं नसीरूद्दीन शाह, कहा- 'कभी परफॉर्म करने लायक नहीं रहा तो कर लूंगा आत्महत्या' 


VIDEO: भरे इवेंट में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ऐसी बात, छलक गए थे बहू के आंसू