First 100 Crore Film: फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन करना अब आम बात हो गई है. अगर ऑडियन्स को फिल्म की कहानी पसंद आ जाए तो छोटी फिल्में भी 100 करोड़ का बिजनेस आराम से कर लेती हैं. मगर एक समय था जब 100 करोड़ का कलेक्शन करना आसान नहीं था. बॉलीवुड में खान्स के आने से पहले ही एक सुपरस्टार ने 100 करोड़ी फिल्म दे दी थी. वो आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं.
2000 के दशक मैं ओम शांति ओम और गजनी ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था मगर ये पहली फिल्में नहीं थीं जिन्होंने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. 80 के दशक में एक फिल्म आई थी जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये थी पहली 100 करोड़ी फिल्म
बब्बर सुभाष की म्यूजिकल ड्रामा डिस्को डांसर पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. डिस्को डांसर को 100 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं माना जाता है, इसका कारण यह है कि इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशों से आया था. मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म ने भारत में 6.4 करोड़ की कमाई की, जो उस समय के लिए एक अच्छी रकम थी। लेकिन यह सोवियत संघ में इसकी सफलता थी जिसने इसे ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बना दिया.
डिस्को डांसर की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती के अलावा राजेश खन्न, किम, ओम पुरी, गीता सिद्धार्थ और करण राजदान अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म में बप्पी लहरी ने अपनी ट्यून से जान डाल दी थी.
डिस्को डांसर के बाद हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, गदर, धूम 2, कृष और कभी अलविदा ना कहना जैसी कई फिल्मों ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन इंडिया के साथ ओवरसीज भी है.