Parineeti Chopra Video: लता मंगेश्कर का गाना गाकर परिणीती चोपड़ा ने ‘हुनरबाज’ के सेट पर किया हर किसी को इमोशनल, खूब देखा जा रहा है वीडियो
Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'हुनरबाज' के सेट पर लता मंगेश्कर का ये खूबसूरत गाना गाते नजर आ रही हैं.
![Parineeti Chopra Video: लता मंगेश्कर का गाना गाकर परिणीती चोपड़ा ने ‘हुनरबाज’ के सेट पर किया हर किसी को इमोशनल, खूब देखा जा रहा है वीडियो Mithun Chakraborty karan johar get emotional after listening Parineeti chopra song lag ja gale, watch video Parineeti Chopra Video: लता मंगेश्कर का गाना गाकर परिणीती चोपड़ा ने ‘हुनरबाज’ के सेट पर किया हर किसी को इमोशनल, खूब देखा जा रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/eaf234b58f5294915b8a0abb8d40133c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Sing Lag Jaa Gale Song: परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपने गाने से भी दर्शकों का दिल जीतती हैं. कई फिल्मों में परिणीति गाने का चुकी हैं. वहीं कुछ देर पहले परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वाडियो शेयर किया है जिसमें वो लता मंगेश्कर का गाना गाती नजर आ रही हैं. परिणीति की सुरीली आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं 'हुनरबाज' के ग्रैंड फिनाले पर पहुंचीं एक्ट्रेस की आवाज सुनकर हर कोई भावुक हो गया.
हुनरबाज के सेट पर परिणीति ने गाया लता मंगेश्कर का गाना-
परिणीति चोपड़ा ने हुनरबाज के सेट पर लता मंगेशकर का पॉपुलर गाना लग जा गले गाया. परिणीति की आवाज सुनकर शो के जज करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती की आंखों में आंसु आ गए. परिणीति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
'हुनरबाज' के ग्रैंड फिनाले में नीतू कपूर भी मौजूद थीं जो परिणीति की आवाज सुनकर झूमने लगीं. लंबे समय से परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन बतौर जज वो पहली किसी रिएलिटी शो में नजर आईं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा साल 2021 में फिल्म 'सायना' में नजर आई थीं. इसके अलावा जल्द ही वो रिभु दासगुप्ता की फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Nora Fatehi को डेट करने की खबरों पर बोले Terence Lewis, कहा-'राज की बात राज रहने दो'
Dhanush Got Court Summons: धनुष को बेटा बताकर दंपति ने की मुआवजे की मांग, एक्टर को मिला कोर्ट का समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)